मुंबई। एलईडी और एलसीडी बनाने वाली कंपनी एओसी इंडिया ने बुधवार को दो थ्री-जी स्मार्टफोन (एम601 और ई40) और एक थ्री-जी टैबलेट लांच करने के साथ स्मार्टफोन बाजार में कदम रखा।
कंपनी के व्यावसायिक प्रमुख अतुल जसरा ने इस अवसर पर कहा कि भारत में स्मार्ट डिवाइसों का बाजार एक रोमांचक दौर से गुजर रहा है। ग्राहक ब्रांडेड उत्पादों की बजाय फीचर्स और कम कीमत को प्राथमिकता देने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि ये उत्पाद युवा वर्ग को ध्यान में रखकर कम कीमत में उच्च तकनीक के साथ लाए गए हैं। 10 हजार रूपए से कम के इन डिवाइसों में बेहतरीन कनेक्टिविटी, डिजायन और प्री-लोडेड एप्स हैं।