कार्पेट हर घन कि शान बढ़ाते है, यह जितने सॉफ्ट और आरामदायक होते है उतना ही इन्हें साफ करना और मेंटेन करना मुश्किल हो जाता है।
हालांकि कार्पेट पर दाग लगना आम बात है लेकिन इसे साफ करना बेहद मुश्किल। ऐसे में कई लोग आलस की वजह से इसे साफ करने से बचते हैं और मेहमानों के आने पर ही कार्पेट बिछाते हैं। अगर आप भी इससे परेशान रहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आगे की स्लाइड्स में जानें कार्पेट को साफ करने के घरेलू तरीके।
यह हैं सचिन तेंदुलकर की बिटीया सारा तेंदुलकर, देखें इनकी खुबसुरती
अगर कार्पेट पर सॉफ्ट ड्रिंक के निशान हैं तो इसे हटाने के लिए आप सिरके और पानी का घोल इस्तेमाल कर सकते हैं। दाग पर ये घोल डालें और कुछ समय बाद पोंछ दें। इससे कार्पेट साफ हो जाएगा।
जल्द लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी S9, जाने क्या-क्या हो सकते हैं फीचर्स
कार्पेट पर अगर निशान पड़ गए हैं तो उस जगह पर नींबू निचोड़ें। इसके बाद उसे सफेद ब्लॉटिंग पेपर से साफ कर दें।
कार्पेट पर एक जगह कहीं निशान पड़ जाए तो जरूरी नहीं कि आप उसे पूर साफ करें। इसके लिए सिर्फ निशान वाली जगह पर साबुन और पानी का घोल डालें और सूखने के बाद पानी से साफ कर लें।
पेट्रोल की बर्बादी बंद, आ गई है पानी से चलने वाली बाइक
कार्पेट पर अगर कैचअप का निशान पड़ गया है तो पानी में अमोनिया का घोल मिलाकर इसे साफ किया जा सकता है। इस घोल को बोतल में डालें और दाग पर स्प्रे करें। जब दाग हट जाए तो उसे पानी से साफ कर लें।
इस मंत्र के जाप से आप इतना पैसा कमा सकते हैं की आपने सोचा नहीं होगा
अगर कार्पेट पर चाय गिर गई है तो तुरंत उस पर टेलकम पाउडर डालें और कुछ समय के लिए रहने दें। जब ये सूख जाए तो इसे पानी से साफ करें। इसके अलावा तुरंत चाय गिरने पर अगर सिर्फ पानी ही डाल दिया जाए तो भी दाग नहीं पड़ता।
देखिये मिया-बीवी की प्यार भरी लड़ाई
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE