कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले में शनिवार को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हमले में भाजपा सांसद जॉर्ज बेकर तथा पार्टी के कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भाजपा के विस्तारक कार्यक्रम के तहत कालना पहुंचे अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने बेकर ने कालना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पश्चिम बंगाल से नामित आंग्ल भारतीय सांसद ने कहा कि सबकुछ अचानक हुआ। उन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया। जब मैं अपनी गाड़ी से बाहर निकला, तो उन्होंने मुझ पर भी हमला कर दिया। जब एक व्यक्ति ने मेरे सिर पर वार करना चाहा, तो मैंने बचाव किया। कुछ लोगों ने मुझ पर पीछे से प्रहार किया।
बेकर तथा अन्य घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। कालना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हमने अब तक चार स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच चल रही है।
तृणमूल कांग्रेस से स्थानीय नेताओं ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की इस घटना में संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा कि यह घटना भाजपा के अंदरूनी कलह का परिणाम है।
राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि विस्तारक कार्यक्रम में शामिल उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को राज्य के विभिन्न हिस्सों में रोजाना निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जॉर्ज बेकर को कालना में पीट गया, वहीं लॉकेट चटर्जी पर बीरभूम में हमला किया गया।