अजमेर। देहली गेट स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में 5 दिवसीय सतगुरू स्वामी टेऊंराम महाराज का जन्मोत्सव 25 जून से 29 जून तक महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
आश्रम के महन्त स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री ने बताया कि सतगुरू स्वामी टेऊंराम महाराज के 131वें जन्मोत्सव के अवसर पर पांचों दिन कार्यक्रम होंगे। रविवार 25 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक श्रीप्रेम प्रकाश ग्रन्थ व श्रीमद् भगवद् गीता का पाठ प्रारम्भ होगा।
सुबह8 से 11 बजे तक सामूहिक यज्ञोपवित (जनेऊ) संस्कार का कार्यक्रम होगा, जिसमें विद्वान पण्डितों द्वारा हवन व मन्त्रोच्चारण के साथ लगभग 75 बच्चों को आश्रम की ओर से जनेऊ धारण करवाया जाएगा। शाम 5 से 8 बजे तक सांस्कृतिक संध्या एवं विशिष्ट बाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सिन्धी समाज के चयनित होनहार बाल प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
आश्रम के संत ओमप्रकाश शास्त्री ने बताया कि दिनांक सोमवार 26 जून को सुबह 8 से 10:30 बजे तक विश्व कल्याणार्थ बहुकुण्डात्मक विष्णु महायज्ञ प्रारम्भ होगा, जो 10:30 बजे तक चलेगा तत्पश्चात् सत्संग होगा। शाम 4 बजे पूज्य लाल साहिब की ज्योति प्रज्वलित कर बहिराणा साहिब का आयोजन भजन कीर्तन के साथ होगा।
इसके पश्चात 5.30 बजे श्रीप्रेम प्रकाश मण्डल के महामण्डलेश्वर स्वामी भगत प्रकाश महाराज व प्रेम प्रकाश आश्रम सूरत-अजमेर के महन्त स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री के सान्निध्य में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में गाजे बाजे, शहनाई व डाण्डिया, आकर्षक झांकियों, संत महात्मा व सैकड़ों श्रद्धालु शिरकत करेंगे। इस बार शोभा यात्रा में प्रथम बार स्वामी टेऊंराम रथयात्रा निकाली जाएगी जो आकर्षण का केन्द्र होगी।
शोभा यात्रा देहली गेट से धान मण्डी, दरगाह बाजार, नला बाजार, मदार गेट, गांधी बाजार, जीपीओ, चूड़ी बाजार, पुरानी मण्डी, नया बाजार, आगरा गेट, महावीर सर्किल, गंज होते हुए देहली गेट, आश्रम पर समाप्त होगी।
शोभा यात्रा के साथ सूरत(गुजरात) की स्वामी टेऊंराम मण्डली प्रताप राय के संयोजन में भजन कीर्तन धुनि आदि प्रस्तुत करती रहेगी। शोभा यात्रा के मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार पर स्वागत, पुष्प वर्षा, शीतल पेय, फल, मिठाई प्रसाद आदि का वितरण होगा।
मंगलवार 27 जून को सुबह 7.30 से 8.30 तक ओम नमः शिवाय का संकीर्तन, 8.30 से 11.30 बजे तक सत्संग व शाम 4.30 बजे से दिल्ली के मनोज रिया एण्ड पार्टी द्वारा चल-चलित झांकियों की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी तत्पश्चात् संत महात्माओं द्वारा सत्संग, भजन-कीर्तन होगा।
बुधवार 28 जून को सुबह 8.30 से ग्वालियर के संत हरिओम लाल, कोटा के संत मनोहर लाल, अहमदाबाद की बहन पुष्पा व अन्य संत महात्माओं द्वारा सत्संग व भजन-कीर्तन होगा एवं शाम 4.30 से 8.30 बजे तक संत महात्माओं द्वारा सत्संग, भजन-कीर्तन होगा।
गुरुवार 29 जून को सुबह 6 बजे गुरू महाराज की मूर्तियों की पूजा व 56 भोग के साथ 131 दीपों द्वारा महाआरती होगी। उसके बाद हवन व ध्वजावन्दन होगा। सुबह 10 से 12 बजे तक सत्संग, श्रीप्रेम प्रकाश ग्रन्थ के पाठ का भोग एवं आम भण्डारा होगा।
शाम 4.30 से 9.00 बजे तक संत महात्माओं के साथ स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री व स्वामी भगतप्रकाश महाराज का सत्संग व पल्लव (अरदास) के साथ महोत्सव की समाप्ति होगी।