नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इसरो को अंतरिक्ष कार्यक्रम में सफलता की बधाई देते हुए कहा कि एक तरफ भारत के पैर जहां योग से जुड़े जमीन पर टिके हैं तो दूसरी ओर देश के सपने दूर आसमानों के क्षितिजों को पार करने के भी हैं।
मोदी ने अपने 33वें रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि यदि हमारे पैर योग पर टिके हैं तो हमारे सपने आकाश की सीमा को पार करने के हैं। कुछ दिनों पहले इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने अपने काटरेसैट-2 श्रृंखला के उपग्रह, एक नैनो उपग्रह और इटली, जर्मनी तथा फ्रांस सहित विभिन्न देशों के 29 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।
इसरो ने शुक्रवार को अपने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह काटरेसैट, नैनो उपग्रह एनआईयूएसएटी तथा 14 देशों के 29 विदेशी उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया। मोदी ने कहा कि काटरेसैट उपग्रह से कृषि कार्यो में मदद मिलेगी।
भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के मंगल मिशन ने 19 जून को 1,000 दिन पूरे कर लिए, जबकि शुरुआत में इसकी अवधि सिर्फ छह महीने मानी जा रही थी।