Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कोरबा : मजदूर महिला के घर आया 75 करोड़ का बिजली बिल - Sabguru News
Home Chhattisgarh कोरबा : मजदूर महिला के घर आया 75 करोड़ का बिजली बिल

कोरबा : मजदूर महिला के घर आया 75 करोड़ का बिजली बिल

0
कोरबा : मजदूर महिला के घर आया 75 करोड़ का बिजली बिल
electricity board send 75 crore rupee bill to woman worker in korba
electricity board send 75 crore rupee bill to woman worker in korba
electricity board send 75 crore rupee bill to woman worker in korba

कोरबा। दो कमरों का घर.., दो बल्ब और दो पंखों का बिल 75 करोड़ रुपए? कभी कोई सोच भी नहीं सकता कि ऐसा भी हो सकता है! ये कारनामा किया है कोरबा के बिजली विभाग ने। यहां मजदूरी करने वाली एक महिला सरिता यादव के घर पूरे 75 करोड़ रुपए का बिल भेज दिया गया है।

बिजली बिल देखते ही महिला के होश उड़ गए। मजदूरी कर जीने वाली सरिता सोच में पड़ गई कि इतनी बड़ी रकम का भुगतान वह इस जनम में तो नहीं कर पाएगी।

संववाददाता ने जब इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पीए कुरियन फिलिप से की, तो उन्होंने कहा कि ऐसा गलती से हो गया है। आप मुझे बीपी नंबर दिलवा दीजिए मैं अभी इसको दुरुस्त करवा देता हूं।

पीए साहब इस बिल को तो सुधार लेंगे, मगर बिल देखकर यदि किसी का दिल बैठ गया और जान चली गई तो! कई जगह ऐसी घटना हो चुकी है।

यह मामला कोरबा जिले के भैसमा गांव का है, जहां की रहने वाली सरिता यादव मेहनत-मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती है। उसके एक छोटे से मकान में दो पंखे चलते हैं और दो बल्ब जलते हैं। मगर सरिता को एक महीने का बिजली बिल 75,00,00,000 रुपए का मिला तो वह सदमे में आ गई, गश खाकर गिर पड़ी।

सरिता ने इस मामले की शिकायत विद्युत विभाग से की है और बिजली बिल दुरुस्त करने की मांग भी की है। मजदूर के यहां 75 करोड़ रुपए का बिल आने से आसपास के लोग भी हैरत में हैं और बिजली बिल बनाने की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

सरिता को मिले बिल में लिखी भारी-भरकम रकम को विद्युत विभाग ‘गलती से मिस्टेक’ मान रहा है। एक विभागीय अधिकारी ने कहा कि टाइप करने में मिस्टेक हो गया होगा..इसे प्रिंटिंग मिस्टेक माना जाएगा। बिल जल्द ही दुरुस्त करा कर दिया जाएगा और महिला से उतना ही पैसा लिया जाएगा, जो मीटर बताएगा।