Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ड्राई पिच के खतरनाक गेंदबाज हैं कुलदीप : विराट कोहली - Sabguru News
Home Sports Cricket ड्राई पिच के खतरनाक गेंदबाज हैं कुलदीप : विराट कोहली

ड्राई पिच के खतरनाक गेंदबाज हैं कुलदीप : विराट कोहली

0
ड्राई पिच के खतरनाक गेंदबाज हैं कुलदीप : विराट कोहली
Kuldeep Yadav more lethal on dry wickets, says Virat Kohli
Kuldeep Yadav more lethal on dry wickets, says Virat Kohli
Kuldeep Yadav more lethal on dry wickets, says Virat Kohli

पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम को मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन की कप्तान विराट कोहली ने तारीफ की है।

क्वींस पार्क ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में भारत ने 105 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में कुलदीप ने 50 रन देकर मेजबान टीम के तीन विकेट चटकाए।

इस मैच में कुलदीप ने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप (81), एविन लुइस (21) और कप्तान जेसन होल्डर (29) के विकेट हासिल किए।

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा कि जब बल्लेबाज आक्रामक होने की कोशिश करता है, तो कुलदीप अपनी गेंदबाजी की गति धीमी कर देते हैं, ताकि वह बल्लेबाज को मात दे सकें। इस तरह कुलदीप गेंदबाजी में जिस तरह बदलाव करते हैं, वह कमाल है। मैंने आईपीएल में उनकी गेंदबाजी का सामना किया है। उनकी गेंदों से बच पाना आसान नहीं, खासकर अगर विकेट ड्राई हो। ड्राई पिच पर वह और खतरनाक हो जाते हैं।

भारतीय कप्तान ने कहा कि कुलदीप जब गेंद की सीम का उपयोग कर गेंद को दोनों ओर स्पिन कराने लगते हैं, तो उन्हें खेलना और मुश्किल होता है। अमूमन स्पिन गेंदबाज अंदर की ओर स्पिन कराने के लिए गेंद की सीम को ऊपर रखते हैं, और गुगली के लिए क्रॉस सीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुलदीप दोनों ही तरह की स्पिन गेंदबाजी क्रॉस सीम से कर लेते हैं, इसलिए उनकी कलाई देखकर गेंद को समझ पाना बेहद मुश्किल होता है।

कोहली ने कहा कि आईसीसी विश्व कप-2019 के लिए हमारे पास अभी 15 खिलाड़ी हैं। हमारे पास इसके अलावा 10 से 12 खिलाड़ी और भी हैं, जिन्हें अगले दो साल में परखा जाएगा। इसमें दबाव से भरी परिस्थितियों में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ध्यान दिया जाएगा। यह भी देखना जरूरी होगा कि मध्यम क्रम में हमारे लिए कौन सा खिलाड़ी दूसरी टीम पर अधिक दबाव डाल सकता है। इन चीजों पर हमारे लिए ध्यान देना जरूरी है।