बेंगलुरू। टोक्यो स्थित मुख्यालय वाली साइबर सुरक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ट्रेंड माइक्रो इंक ने उभरते प्रौद्योगिकी बाजारों का पता लगाने के लिए मंगलवार को कॉरपोरेट वेंचर फंड लांच किया।
इस वेंचर फंड में शुरुआती निवेश 10 करोड़ डॉलर का किया गया है। इसके तहत कंपनी इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) जैसे क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनियों को वित्त मुहैया कराएगी। वैश्विक रिसर्च फर्म, गार्टनर के शोध के मुताबिक, साल 2020 तक इंटरनेट से 26 अरब डिवाइसें जुड़ी होंगी।
ट्रेंड माइक्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इवा चेन ने एक बयान में कहा कि उपकरणों का विस्फोट यह तय कर रहा है कि दुनिया किस तरह से काम करेगी। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि पारिस्थितिकी तंत्र उभर रहा है और यहां संस्थानों और लोगों के लिए यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे नई वास्तविकता में सुरक्षापूर्वक रह सकें।
ट्रेंड माइक्रो का उद्यम कंपनियों को वित्तीय समर्थन देने, अपने विश्वस्तरीय वैश्विक खतरे की इंटेलिजेंस तक पहुंच, रणनीतिक गठबंधन तथा 28,000 से अधिक भागीदारों के अपने चैनल की पेशकश करने के लिए तैयार है।