हॉलीवुड में हॉट लुक्स और दमदार एक्टिंग से बॉन्ड गर्ल कि पहचान बनाने वाली हेली बैरी का मानना है कि उनका आॅस्कर जीतना व्यर्थ ही रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके बाद अभी तक किसी अश्वेत महिला ने आॅस्कर नहीं जीता है।
असल में हेली को 2002 में ‘मॉन्स्टर्स बॉल’ के लिए आॅस्कर मिला चुका है। हेली कहती है कि आॅस्कर पा कर मुझे बहुत गर्व महसूस होता है, लेकिन साथ ही यह भी एहसास होता है कि हमारी इंडस्ट्री में विविधता कि बहुत कमी है। जिसके चलते अश्वेत लोगों को ज्यादा काम नहीं मिल पाता है।
इसलिए मेरी कोशिश रहती है कि मैं अब अश्वेत लोगों को जोड़ने के लिए प्रॉडेस्यूइंग और डायरेक्टिंग जैसी फिल्ड में हाथ आजमाउ। इतना ही नहीं हेली ने तो एकडमी अवॉर्ड आॅग्रेनाइजर्स से भी बात चीत कि है ताकि ज्यादा से ज्यादा अश्वेत लोगा को मौका मिले और वह अवॉर्ड तक पहुंच सके।