Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
धौलपुर : सास ईमरती की हत्या में बहू नगीना गिरफ्तार - Sabguru News
Home Headlines धौलपुर : सास ईमरती की हत्या में बहू नगीना गिरफ्तार

धौलपुर : सास ईमरती की हत्या में बहू नगीना गिरफ्तार

0
धौलपुर : सास ईमरती की हत्या में बहू नगीना गिरफ्तार
daughter in law arrested in the murder of mother in law in dholpur
daughter in law arrested in the murder of mother in law in dholpur
daughter in law arrested in the murder of mother in law in dholpur

धौलपुर। पुलिस थाना सदर धौलपुर के मसूदपुरा गांव में ईमरती देवी की 1 मार्च 15 को हुई हत्या में पुलिस ने गहन अनुसधान कर उसकी पुत्रवधू नगीना बहादुर सिह को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक,जिला धोलपुर ने बताया कि 2 मार्च 2015 को शिवचरन पुत्र छुट्टन कोली उम्र 25 साल निवासी मसूदपुरा ने थाना सदर जिला धौलपुर पर रिपोर्ट दी कि कल उसकी मां इमरती देवी रात्रि करीब 8 बजे अपनी पोती रीना के साथ शौच गई थी तभी पहले से रास्ते मे घात लगाकर बैठे रतना पुत्र हरकंठ व गंगादेई पत्नि रतना जातिगण कोली निवासीगण ग्राम मसूदपुरा व राजवीर पुत्र नामालूम जाति ठाकुर निवासी ग्राम रतनपुर थाना बसेडी ने उसकी मां को रोक लिया और मारपीट करने लगे बच्ची रीना ने घर आकर बताया कि उपरोक्त मुल्जिमान दादी से रास्ते मे मारपीट कर रहे हैं।

इस पर वह व उसका भाई बबलू व पिता छुट्टन मौके पर पहुंचे तो देखा उपरोक्त मुल्जिमान उसकी मां को लोहे के सरियों से मार रहे हैं। उन्होंने बड़ी मुश्किल से बचाया उसकी मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, इत्यादि पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान सतीश कुमार वृताधिकारी वृत धौलपुर द्वारा प्रारम्भ किया गया।

उन्होंने बताया कि इमरती पत्नि छुट्टन कोली के मृत शरीर को राजकीय अस्पताल धौलपुर पहुचाया साथ ही विपक्षीगण गंगादेई व रतना को घायल अवस्था में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार इमरती देवी की मृत्यु कनपटी पर आई चोट के कारण होना पाया गया।

आरोपीगण तथा घटनास्थल के पड़ोसियों से गहन पूछताछ एवं मृतका के साथ शौच के लिए गई उसकी पोती कुमारी रीना से तसल्ली पूर्वक घटना बाबत जानकारी प्राप्त की गई तो कुमारी रीना ने शौच के बाद स्वयं का तथा अपनी दादी मृतका इमरती के हाथ स्वयं के घर के बाहर स्थित हैण्ड पम्प पर धुलवाना अवगत कराया। शौच के लिए पानी का डिब्बा जो साथ ले जाया गया था का मौके पर लाश के पास नहीं मिलना संदेह उत्पन्न किया।

इस पर रीना से पुनः पूछताछ की तो रीना ने डिब्बा स्वयं के घर के अन्दर से लाकर दिया जिससे शिवचरन द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया घटनाक्रम संदेह के घेरे में आने पर मृतका के अडोस पडौस के लोगों से गहराई से पूछताछ की गई जिससे स्पष्ट हुआ कि इमरती देवी की मृत्यु स्वयं के घर में हुई थी।

इस पर घटना के समय घर पर मौजूद मृतका के पति छुट्टन पुत्रवधू नगीना पत्नी बहादुर सिह, बबीता पत्नी शिवचरण से विस्तृत रूप से पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि मृतका के दोनों शादीशुदा बेटे मकान के एक ही परिसर मे अलग-2 रहते हैं, सास ससुर एव बेटे व बहुओं का खाना अलग-अलग बनता है।

घटना के दिन सायं 6 बजे पुत्रवधू नगीना को मृतका इमरती ने उलाहना दिया कि मैं बच्चों को संभालती हूं तू ससुर का खाना तो बना सकती है। इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई तथा नगीना ने अपनी सास इमरती को अपने पास में रखा पत्थर उठाकर कनपटी पर मार दिया जिससे इमरती की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।

प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद गंगादेई से अपने देवर जेठों तथा पड़ोसियों से जमीन जायदाद का विवाद चल रहा है इस कारण मृतका के परिवार ने गंगादेई वगैरा से बदला लेने के लिये इस हत्या का आरोप उन पर लगा दिया और घटनाक्रम को सही साबित करने के लिये मृतका के शव को गंगादेई के घर के सामने आम रास्ते मे रख दिया। नगीना पत्नी बहादुर की पूछताछ से मृतका इमरती देवी अपनी सास के पत्थर मारकर मार डालने के आरोप में थानाधिकारी सदर  विजयसिहं के द्वारा 05 मार्च को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here