Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Lava launches Helium 14 first notebook | लावा ने अपना पहला नोटबुक "हेलियम 14" लांच किया
Home Breaking लावा का पहला नोटबुक ‘हेलियम 14’ लांच, कीमत 14,999 रुपए

लावा का पहला नोटबुक ‘हेलियम 14’ लांच, कीमत 14,999 रुपए

0
लावा का पहला नोटबुक ‘हेलियम 14’ लांच, कीमत 14,999 रुपए

नई दिल्ली। नोटबुक खंड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने गुरुवार को अपना पहला नोटबुक ‘हेलियम 14’ लांच किया।

इस नोटबुक के लिए कंपनी ने माइक्रोसॉफट और वैश्विक चिप निर्माता इंटेल के साथ भागीदारी की है, ताकि ग्राहकों को सरल और यूजर फ्रेंडली अनुभव प्रदान किया जा सके।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

लावा के उत्पाद प्रमुख गौरव निगम ने कहा, “हेलियम 14 स्मार्ट कारोबारियों, युवा पेशेवरों और छात्रों के लिए एक हैंडी डिवाइस है। यह निरंतर नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है और इस(VIDEO: बिना बिजली बल्ब जला सकते है आप) तथ्य का प्रमाण है कि हम उपभोक्ता की जरूरतों को समझते हैं।”

इंटेल ‘एटम’ प्रोसेसर से लैस ‘हेलियम 14’ में 14.1 इंच फुल(VIDEO: अफगानिस्तान में बम ब्लास्ट 30 की मौत कैमरे में हुआ रिकॉर्ड) एचडी वाला डिस्प्ले और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस नोटबुक में 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे एचडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

इसका वजन 1.4 किलोग्राम है और विंडोज 10 प्लेटफार्म पर आधारित है। इसमें 10,000 एमएएच की बैटरी लगी है जो दिन भर आराम से चल जाती है।

कंपनी ने लावा हेलियम 14 की कीमत 14,999 रुपए रखी है और इसे एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर गुरुवार को लांच किया गया।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE