जेद्दा। सऊदी अरब के अल-खोबर शहर के लोकप्रिय हॉफ मून समुद्र तट पर खेलने के दौरान 15 साल की एक भारतीय लड़की की हृदयाघात के कारण मौत हो गई।
सऊदी गजेट की रविवार की रपट के मुताबिक सहर परवेज दम्माम शहर में स्थित इंटरनेशनल इंडियन स्कूल (आईआईएसडी) की 10वीं कक्षा की छात्रा थी और यह दुखद घटना शुक्रवार सुबह हुई।
लड़की के पिता परवेज अली खान ने अखबार को बताया कि यह एक आनंदायक यात्रा थी। हम बीच पर थे और मेरी बेटी समुद्री लहरों के साथ खेल रही थी। कुछ समय बाद वह पानी से बाहर आई और उसने मेरी पत्नी को बुलाया।
खान ने कहा कि उसकी हालत बिगड़ती हुई देख मेरी पत्नी घबरा गई और वह मदद के लिए चिल्लाने लगी। तट रक्षकों की राहत टीम वहां पहुंची और उसे किंग फहद मेडिकल सिटी में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
परवेज अली खान का परिवार उत्तर प्रदेश के रामपुर का निवासी है। यह परिवार बीते 20 सालों से सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत में रह रहा है।
सोशल मीडिया पर खबर फैली की सहर की मौत पानी में सांप के काटने से हुई। हालांकि, उसके पिता ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि लड़की की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। परिवार अंतिम संस्कार के लिए कानूनी प्रक्रियाओं के पूरा होने का इंतजार कर रहा है।