ब्रिस्टल। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एलिस पैरी (71) की दमदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी महिला विश्व कप में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया।
किवी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन वह बेहद संघर्ष के बाद नौ विकेट खोकर 219 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलिया को भी लक्ष्य हासिल करने में थोड़ी परेशानी हुई। उसने इस आसान से लक्ष्य को 48.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल किया।
आस्ट्रेलिया को शुरुआत अच्छी मिली। बेथ मूनी (32) और निकोल बोल्टन (26) ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। हालांकि दोनों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर एना पीटरसन ने बोल्टन को पवेलियन भेज दिया। मूनी भी 72 के कुल स्कोर पर आउट हुईं।
यहां से पैरी ने कप्तान मेग लैनिंग (48) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब ले गईं। लैनिंग के लौटने के बाद पैरी ने एलेक्स ब्लैकवेल (नाबाद 36) के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की।
जीत जब एक रन दूर थी तभी पैरी पवेलियन लौट गईं। उन्होंने अपनी पारी में 91 गेंदें खेलीं और चार चौके लगाए। इससे पहले, किवी टीम को सधी हुई शुरुआत तो मिली, लेकिन लगातार विकेटों के गिरने के कारण वह बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।
उसकी तरफ से कैट पर्किं स ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। कप्तान सूजी बेट्स (51) ने राचेल प्रीस्ट के साथ पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। प्रीस्ट के जाने के बाद विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया और टीम कभी भी खुलकर रन बनाने की स्थिति में नहीं रही।
बेट्स ने अपनी पारी में 72 गेंदें खेली और छह चौके लगाए। पर्किं स ने अपनी पारी में 59 गेंदों का सामना किया और पांच चौके जड़े। आस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शट और जेस जोनासेन ने तीन-तीन विकेट लिए।