नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता लेफोन ने मंगलवार को एंट्री-लेवल 4जी/वीओएलटीई बजट स्मार्टफोन ‘लेफोन डब्ल्यू2’ लांच किया, जिसकी कीमत 3,999 रुपए रखी गई है।
‘लेफोन डब्ल्यू2’ में 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ एक जीबी रैम और आठ जीबी इन बिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रो कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस 22 क्षेत्रीय भाषाओं का समर्थन करता है।
न्यू गैजेटस के बारे में पढने के लिए यहां क्लीक करें
8 नए मोबाइल के साथ Spice brand की स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त वापसी
Apple iPhone 8 : ‘टच आईडी’ के बदले होगी चेहरा पहचान प्रणाली
‘लेफोन डब्ल्यू2’ स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 3999 रुपए
कार्बन ‘K9 Kawach 4G’ एकीकृत भीम एप के साथ लांच
लेफोन टेक्नॉलजी के व्यापार प्रमुख विनोद पंडित ने एक बयान में कहा कि ‘लेफोन डब्ल्यू2’ में नवीनतम स्पेसिफिकेशन हैं और यह अपनी श्रेणी में यकीनन सबसे अच्छा मॉडल है।
इस डिवाइस में दो मेगापिक्सल का पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है और अगला कैमरा वीजीए (0.3 मेगापिक्सल के बराबर) है।
इसमें ग्रेविटी सेंसर है, जो आभासी वास्तविकता का गेमिंग अनुभव मुहैया कराता है। इसका डिस्प्ले 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है।