Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
how to get rid from ear pain
Home Health कान में दर्द और सूजन का अचूक इलाज

कान में दर्द और सूजन का अचूक इलाज

0
कान में दर्द और सूजन का अचूक इलाज
how to get rid from ear pain
how to get rid from ear pain
how to get rid from ear pain

कई बार कान में पानी जाने से इतना अधिक दर्द होने लगता हैं की हम कुछ नहीं कर पाते हैं। कई बार कान में मछर जाने से भी कान अधिक दर्द करने लगता हैं। कान के अधिक दर्द को देखते हुए कई लोग सरसों के तेल को गर्म करके कान में डालते हैं। अगर आपको भी कान में दर्द रहता हैं तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिससे आपका दर्द ठीक हो जायेगा।

*अमरुद, नींबू, संतरे, पपीते आदि फलों का प्रयोग करें ये कान के दर्द को कम करने में लाभ देते हैं।

*तिल के तेल में 3 लहसुन की कली पीसकर अच्छे से गरम कर लें। फिर छानकर शीशी में भर लें. इसकी 4-5 बूंदे कान में डालें. दर्द से तुरंत राहत मिलेगी।

*अदरक के रस की 2 बूंदें टपका लेने से भी कान के दर्द और सूजन से छुटकारा मिलता हैं।

*प्याज के रस से भी कान का दर्द गायब हो जाता हैं. इससे भी कान की सूजन, दर्द, एवं संक्रमण को कम करने में मदद मिलती हैं।

*जैतून का तेल हल्का गरम करके कान में डालने से भी कान के दर्द में राहत मिलती हैं।

*तुलसी की ताजी पत्तियों का रस की दो बूंदें निचोड़कर कान में डालने से भी राहत मिलती हैं।

मुलहठी कान दर्द में उपयोगी हैं. इसे घी में भूनकर बारीक़ पीसकर पेस्ट बनाएं. फिर इसे कान में लगाएं. दर्द बिल्कुल समाप्त होगा।