कोलंबो। श्रीलंका की एक अदालत ने बुधवार को 2014 में मेलिसिया गुनाशेकरा नाम की एक महिला पत्रकार की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई।
इस मामले में कोलंबो उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पियासेना रानासिघा ने राज्य के अधिवक्ता द्वारा अपराधी के पहले दो अपराधिक कार्यो को देखते हुए अधिक से अधिक सजा की मांग के बाद अपराधी एंथोनी रैमसन जॉर्ज को मौत की सजा सुनाई।
मेल के नाम से पहचानी जाने वाली 44 वर्षीय मेलिसिया यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन से ग्रेजुएट थीं और स्थानीय समाचार पत्र संडे टाइम्स के एडीटर और फ्रांस की प्रमुख समाचार एजेंसी, एजेंसे फ्रांस-प्रेसे (एएफफी) के कोलंबो ब्यूरो के लिए एक संवाददाता के रूप में कार्य करती थीं।
महिला पत्रकार की 2 फरवरी, 2014 को कोलंबो में उनके घर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उनके अभिभावक और छोटा भाई भी मौजूद थे। उसे रसोई के फर्श पर मृत अवस्था में पाया गया था।
जार्ज को पहले पत्रकार के घर की पुताई करने के लिए अनुबंधित किया गया था। वह लूट के इरादे से घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा था।