बदलते फैशन के चलते कई युवा टैटू के क्रेजी होते हैं तो कई शरीर के अलग अलग अंग पर पियरसिंग करवाते हैं। कई लोग ऐसी जगह पियरसिंग करवाते हैं जो शरीर का सबसे नाजुक भाग होता हैं जैसे टंग, नाभि आदि। अगर आप टंग पियरसिंग करवा रही हैं तो आज हम आपको कुछ ध्यान देने वाली बात बता रहे हैं जिसे ध्यान में रख कर आप पियरसिंग करवाए।
टंग पियरसिंग जितना ट्रिकी है, उतना रिस्की भी है. जिन के टंग में अधिक रेखाए है, वे कभी टंग पियरसिंग नहीं करा सकते। इससे उन्हें जीभ में सूजन, घूटन और ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है। 16 साल से कम उम्र के किशोर टंग पियरसिंग नहीं करवा सकते. टंग पियरसिंग कराने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले और अपना चेकअप जरूर करवाए. कम पैसे के चक्कर में किसी भी स्टूडियो में जा कर टंग पियरसिंग न करवाए।
किसी पेशेवर और विश्वसनीय के पास जा कर ही पियरसिंग करवाए, जिनके पास लाइसेंस के साथ अच्छी मशीने भी हो। ऐसे किसी मेटल का इस्तेमाल न करे जिससे टंग को एलर्जी हो। पियरसिंग के बाद जो एक्सपर्ट्स ने कहा, उन सलाहों पर चलते हुए देखभाल करे।