Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'हसीना' पर श्रद्धा ने कहा, अलग तरह की फिल्मों में काम करना चाहती थी - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘हसीना’ पर श्रद्धा ने कहा, अलग तरह की फिल्मों में काम करना चाहती थी

‘हसीना’ पर श्रद्धा ने कहा, अलग तरह की फिल्मों में काम करना चाहती थी

0
‘हसीना’ पर श्रद्धा ने कहा, अलग तरह की फिल्मों में काम करना चाहती थी
Shraddha said, 'Haseena' wanted to work in different types of films
Shraddha said, 'Haseena' wanted to work in different types of films
Shraddha said, ‘Haseena’ wanted to work in different types of films

नई दिल्ली। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपनी अगली फिल्म ‘हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई’ के जरिए अपनी सरल-सहज लड़की की इमेज को तोड़ने और सीमा से परे जाने की कोशिश की है। वह उम्मीद कर रही हैं कि लोग उनके कुछ अलग करने के प्रयास को देखेंगे और सराहेंगे।

श्रद्धा ने बताया कि मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से अब तक के मेरे करियर में सबसे अलग भूमिकाओं में से एक है। मुझे लगता है कि मैंने ज्यादातर सकारात्मक किरदार किए हैं और यह पहला ऐसा किरदार है जो ‘ग्रे’ है । मैं उम्मीद करती हूं कि लोग कुछ अलग करने के मेरे सचेत प्रयास का संज्ञान लेंगे।

उन्होंने मारिको कंपनी के हेयर एंड केयर फ्रूट ऑयल को लांच करने के इतर यह बात कही।
फिल्म ‘हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई’ एक बायोपिक है, जिसमें श्रद्धा अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की भूमिका में हैं। अपूर्व लखिया निर्देशित फिल्म में श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर दाऊद की भूमिका में हैं।

श्रद्धा बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक में भी काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि विविधतापूर्ण किरदार निभाने की चाहत पूरी करने के लिए उन्होंने यह फिल्म भी की है।

उन्होंने कहा कि मैं बस कुछ अलग करना चाहती थी। मुझे महसूस हुआ कि मैं नई तरह की फिल्में करना चाहती हूं और अलग तरह के किरदारों का हिस्सा बनना चाहती हूं, इसलिए मैंने ‘हसीना’ और साइना नेहवाल की बायोपिक का हिस्सा बनने का फैसला किया।

अभिनेत्री, साइना के किरदार को निभाने का मौका मिलने को अपने लिए बड़ा अवसर और बड़ी जिम्मेदारी मानती हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है और वह अपनी भूमिका की तैयारी कर रही हैं।

हेयर एंड केयर फ्रूट ऑयल की ब्रांड एंबेसडर श्रद्धा का कहना है कि शरीर को जिस तरह भोजन से पोषण मिलता है, वैसे ही बालों के लिए पोषण की जरूरत होती है, जिसे फ्रूट ऑयल पूरा करता है।