Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ट्रजेट एयलाइंस तेदेपा सांसद दिवाकर रेड्डी को टिकट देने से इनकार - Sabguru News
Home Breaking ट्रजेट एयलाइंस तेदेपा सांसद दिवाकर रेड्डी को टिकट देने से इनकार

ट्रजेट एयलाइंस तेदेपा सांसद दिवाकर रेड्डी को टिकट देने से इनकार

0
ट्रजेट एयलाइंस तेदेपा सांसद दिवाकर रेड्डी को टिकट देने से इनकार
TruJet denies ticket to TDP MP Diwakar Reddy, apologises later
TruJet denies ticket to TDP MP Diwakar Reddy, apologises later
TruJet denies ticket to TDP MP Diwakar Reddy, apologises later

हैदराबाद। बीते महीने विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर अपने खराब व्यवहार के कारण घरेलू एयलाइंस द्वारा रोके गए तेदेपा सांसद जे.सी. दिवाकर रेड्डी को रविवार को ट्रूजेट द्वारा उन्हें उड़ान से रोके जाने पर शर्मिदगी उठानी पड़ी।

बाद में क्षेत्रीय एयरलाइन ने तेलगू देशम पार्टी नेता से यह कहते हुए माफी मांगी कि कर्मचारियों को ऐसा लगा कि अभी भी उन पर उड़ान पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

अनंतपुर से लोकसभा सदस्य के एक सहयोगी उनके लिए हैदराबाद-विजयवाड़ा के लिए टिकट बुक कराना चाहता था, लेकिन टिकट खिड़की पर बैठे कर्मचारी ने उसे टिकट जारी करने से इनकार कर दिया।

ट्रूजेट विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर सांसद द्वारा विवाद करने पर उन पर प्रतिबंध लगाने वाले एयरलाइंस में शामिल नहीं था। ट्रूजेड ने इसके लिए रेड्डी से माफी मांगी।

इससे पहले शनिवार की रात को कथित तौर पर स्पाइसजेट की हैदराबाद से विजयवाड़ा की उड़ान में उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी गई। रेड्डी शम्शाबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे थे, लेकिन एयरलाइन ने उन्हें उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी।

सांसद दो हफ्ते विदेश में छुट्टी मनाकर वापस आए थे, लेकिन रविवार की सुबह उड़ान भरने में सफल नहीं हुए। इसके बाद वह विजयवाड़ा सड़क मार्ग से गए। रेड्डी 15 जून को विशाखापत्तनम हवाईअड्डे की घटना के बाद विदेश छुट्टी मनाने गए थे।

रेड्डी की देरी की वजह से इंडिगो अधिकारी ने उन्हें बोर्डिग पास देने से इनकार कर दिया था। इस पर रेड्डी ने इंडिगो अधिकारी से दुर्व्यव्यवहार किया था और प्रिंटर को उठाकर पटक दिया था।