काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत के नवा जिले में तालिबान के खिलाफ चलाए गए अभियान में पिछले सप्ताहों में करीब 200 आतंकवादी मारे गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि सरकार समर्थित बलों ने हेलीकॉप्टर द्वारा पिछले सप्ताह तालिबान ठिकानों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल इस संघर्षरत जिले में स्थिरता बहाल करने के लिए कोई प्रयास नहीं छोड़ेंगे।
वहीं, इसी बीच तालिबान के प्रवक्ता जाहिउल्लाह मजाहिद ने कहा कि आतंकवादियों ने नवा जिले पर नियंत्रण के लिए सुरक्षा बलों की योजना को नाकाम कर दिया है।
मजाहिद ने दावा किया कि नौ सुरक्षा कर्मियों की हत्या कर दी गई है और जिले पर नियंत्रण बनाने का प्रयास कर रहे सुरक्षा बलों को खदेड़ दिया गया है।