Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजनाथ सिंह ने चामलिंग को एनएच-10 की सुरक्षा का भरोसा दिया - Sabguru News
Home Delhi राजनाथ सिंह ने चामलिंग को एनएच-10 की सुरक्षा का भरोसा दिया

राजनाथ सिंह ने चामलिंग को एनएच-10 की सुरक्षा का भरोसा दिया

0
राजनाथ सिंह ने चामलिंग को एनएच-10 की सुरक्षा का भरोसा दिया
Rajnath Singh assures Sikkim CM Pawan Kumar Chamling of security of NH 10
Rajnath Singh assures Sikkim CM Pawan Kumar Chamling of security of NH 10
Rajnath Singh assures Sikkim CM Pawan Kumar Chamling of security of NH 10

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग से बातचीत की और पड़ोसी पश्चिम बंगाल में गोरखालैंड आंदोलन को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 10 की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा दिया। गृहमंत्री ने सिक्किम के मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य के लिए जरूरी समानों की आपूर्ति व उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

राजनाथ सिंह ने श्रृखंलाबद्ध ट्वीट करते हुए कहा कि सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग से राज्य में सुरक्षा के हालात व पड़ोसी राज्य के इलाके के बारे में बातचीत की। मैंने उन्हें भरोसा दिया कि केंद्र एनएच 10 की सुरक्षा व संरक्षा सुनिश्चित करेगा और किसी भी मुसीबत से राज्य के लोगों को बचाने का हरसंभव काम करेगा।

एनएच-10 सिक्किम को देश से जोड़ने का एकमात्र मार्ग है। बीते सप्ताह गोरखालैंड की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल में सिक्किम के वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था। यह घटना चामलिंग द्वारा अलग गोरखालैंड राज्य की मांग का समर्थन करने के बाद हुई थी।

चामलिंग ने बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह से कहा कि सिक्किम सामानों की आपूर्ति की कमी का सामना कर रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से राज्य को खास तौर से जरूरी समानों जैसे दवा, बच्चों के दूध पाउडर, सब्जियां व पेट्रोल/डीजल की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने गृह सचिव राजीव महर्षि से पश्चिम बंगाल प्रशासन से समन्वय करने व एनएच-10 पर सामान्य यातायात व सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से सिक्किम के सड़क संपर्क को खोले रखने का आग्रह भी किया।