Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रूंबा 960 वैक्यूमिंग रोबोट अमेजन पर 49,900 रुपये में लांच - Sabguru News
Home Breaking रूंबा 960 वैक्यूमिंग रोबोट अमेजन पर 49,900 रुपये में लांच

रूंबा 960 वैक्यूमिंग रोबोट अमेजन पर 49,900 रुपये में लांच

0
रूंबा 960 वैक्यूमिंग रोबोट अमेजन पर 49,900 रुपये में लांच
Roomba 960 Vacuuming Robot available on Amazon at discount price of Rs 49,900
Roomba 960 Vacuuming Robot available on Amazon at discount price of Rs 49,900
Roomba 960 Vacuuming Robot available on Amazon at discount price of Rs 49,900

नई दिल्ली। भारत में आइरोबोट उत्पादों के एक्सक्लुसिव वितरक ने सोमवार को अमेजन पर रूंबा 960 वैक्यूमिंग रोबोट को 49,900 रुपये में लांच किया।

आइरोबोट के रूंबा 960 में मैपिंग, विजुअल स्थानीयकरण के साथ एडेप्टिव नेवीगेशन तथा क्लाउड कनेक्टेड एप कंट्रोल जैसी खूबियां हैं जो ग्राहकों की अधिक व्यापक रेंज के लिए उपलब्ध करायी गई हैं।

यह अत्यधिक कुशलता के साथ आसान कीमत पर समुचित साफ-सफाई की सुविधा देता है। उत्पादों की यह रेंज अमेजन पर उपलब्ध है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

भारत में आइरोबोट के एकमात्र वितरक प्योरसाइट सिस्टम्स के आसफ मेरारी का कहना है कि हमें प्योरसाइट और आइरोबोट को भारत में मिल रही प्रतिक्रिया से प्रसन्नता है और हम भविष्य को लेकर काफी सकारात्मक हैं। हम अपने मौजूदा ग्राहकों को अपने नए उत्पादों के जरिए खुशियां सौंपते रहेंगे जो उन्हें हमारे वल्र्ड क्लास उत्पादों के प्रति जताए भरोसे का सही मोल दिलाएंगे।

बिजनस संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
NUBIA M2 SMARTPHONE LAUNCH जाने कीमत और फीचर्स
SAMSUNG के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा हैं डिस्काउंट

रूंबा 960 वैक्यूमिंग रोबोट पूरे घर के फर्श को अपने इंटेलीजेंट विजुअल नेवीगेशन, वायरलैस कनेक्टिविटी वाली आइरोबोट होम एप कंट्रोल की मदद से साफ रखता है। इसमें रूंबा वैक्यूम क्लीनर्स की पिछली जेनरेशन के मुकाबले 5 गुणा ज्यादा एयर पावर है।

रूंबा 960 में बालों को फंसने से रोकने के लिए टैंगल फ्री डेब्रि एक्सट्रैक्टर्स के अलावा अन्य कई प्रीमियम खूबियों का मेल समाया है और ये खूबियां रूंबा 800 तथा 900 सीरीज के वैक्यूमों में उपलब्ध हैं।

इसकी डर्ट डिटेक्ट सीरीज 2 खासतौर से गंदी जगहों की सफाई पर ज्यादा ध्यान देती है, साथ ही इसकी रीचार्ज और रिज्यूम फंक्शनेलिटी (900 सीरीज) रूंबा 900 से सफाई को काम पूरा होने तक जारी रखती है।