Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आईएस की मदद कर रहा अमरीकी सैनिक अरेस्ट - Sabguru News
Home Breaking आईएस की मदद कर रहा अमरीकी सैनिक अरेस्ट

आईएस की मदद कर रहा अमरीकी सैनिक अरेस्ट

0
आईएस की मदद कर रहा अमरीकी सैनिक अरेस्ट
US soldier accused of trying to give ISIS classified documents, drone
US soldier accused of trying to give ISIS classified documents, drone
US soldier accused of trying to give ISIS classified documents, drone

लॉस एंजेलिस। अमरीका सेना के जवान को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को सामग्री उपलब्ध कराने और प्रशिक्षण देने के कथित आरोप के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस अमरीकी सैनिक इकेका एरिक कांग (34) है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हवाई न्यूज वेबसाइट के हवाले से बताया कि एफबीआई के विशेष एजेंटों और स्वात टीम ने शनिवार शाम को होनोलुलू के एक अपार्टमेंट से संदिग्ध को गिरफ्तार किया।

कांग सेना में एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑपरेटर के तौर पर काम करता है। वह 25वीं इन्फेंटरी प्रभाग में कार्यरत है। वह 2010 में इराक में तैनात था और 2014 में अफगानिस्तान में कार्यरत था।

अधिकारियों का कहना है कि अपने सैन्य करियर में कांग को लगभग 10 बार पुरस्कार मिले, जिसमें आर्मी कमेंडेशन मेडल, आर्मी अचीवमेंटल मेडल, ग्लोबल वार ऑन टेरररिज्म सर्विस मेडल और आर्मी गुड कंडक्ट मेडल शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, संघीय अदालत में दर्ज आपराधिक शिकायत के अनुसार कांग आईएस से जुड़ा हुआ है और उसने संगठन को सेना के दस्तावेज आदि उपलब्ध कराने का प्रयास किया था।

होनोलुलू के एफबीआई विशेष एजेंट के प्रभारी पॉल डी डेलाकोर्ट ने बताया कि प्रशासन को लगता है कि वह इस काम में अकेले ही शामिल था?

डेलाकोर्ट ने बताया कि अमरीकी सेना और एफबीआई पिछले लगभग एक साल से कांग की जांच कर रही है। कांग सोमवार दोपहर होनोलुलू की संघीय अदालत में पहली बार पेश हो सकता है।