Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सत्यमेव जयते-2′ के शो में आई बलात्कार पीड़िता की मौत – Sabguru News
Home India City News सत्यमेव जयते-2′ के शो में आई बलात्कार पीड़िता की मौत

सत्यमेव जयते-2′ के शो में आई बलात्कार पीड़िता की मौत

0
सत्यमेव जयते-2′ के शो में आई बलात्कार पीड़िता की मौत
park street rape victim suzette jordan died
park street rape victim suzette jordan died
park street rape victim suzette jordan died

कोलकाता/मुंबई। अभिनेता आमिर खान के चर्चित शो ‘सत्यमेव जयते’ के दूसरे संस्करण में नज़र आने वाली बलात्कार पीड़िता सुजैट जॉर्डन की शुक्रवार कोलकाता के एक अस्पताल में मौत हो गई।
संयुक्त पुलिस अधीक्षक पल्लब कांति घोष ने बताया कि शुक्रवार सुबह ही बलात्कार पीड़िता सुजैट का निधन हुआ। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण कुछ दिन पहले उन्हें सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घोष ने बताया कि उनकी बीमारी के संबंध में अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं मिली।
उल्लेखनीय है कि कोलकत्ता के पार्क स्ट्रीट में 6 फरवरी 2012 को सुजैट जॉर्डन के साथ चलती कार के अंदर बर्बर तरीके से बलात्कार हुआ था। शुरू में प्रशासन द्वारा इस घटना को अधिकारियों को बदनाम करने का मनगढ़ंत मामला बताने के बाद इस घटना से देशव्यापी आक्रोश फैल गया था।

इस घटना के तीन आरोपी अभी भी जेल में हैं जबकि मुख्य आरोपी सहित दो अन्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here