कोलकाता| एक आवासीय कान्वेंट स्कुल में लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया गया साथ ही उक्त स्कुल की सीनियर सिस्टर के साथ गैंगरेप किया गया|
शुक्रवार की देर रात को यह सनसनीखेज घटना उत्तर २४ परगना जिलें के रानाघाट स्थित एक प्रतिष्टित कान्वेंट स्कुल की हैं| घटना के खबर मिलते ही पुलिस के अला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे| इस घटना से इलाकें के उत्तेजित लोगों ने ३४ नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों अवरोध कर घटना में शामिल आरोपियों के गिराफ्तारी की मांग में प्रदर्शन किया|
घटना की सुचना पाकर कोलकाता के आर्च विशप घटना का जायजा लेने स्कुल में पहुंचे| घटना की गंभीरता को देखते हुए शनिवार की शाम को राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना की जांच सीआईडी से कराये जाने की घोषणा की हैं|
मुख्यमंत्री ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि डकैती व नन के साथ सामूहिक बलात्कार के इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा| उन्होंने सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने का आश्वाशन दिया|
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की देर रात को स्कुल के सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर छह से सात डकैतों का एक दल हथियारों से लेंस होकर स्कुल के अन्दर प्रवेश कर गए व वहां अन्दर स्कुल के दफ्तर में रखे लकारों में लूटपाट मचानी शुरू कर दी|
आवाज सुनकर कमरे में आई नन ने जब इसका विरोध किया तब डकैतों ने हथियार के नोंक पर नन के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया| नान को बेहोशी की हालत में छोड़कर डकैतों ने अलमाडी में रखे लाखों रूपये की नगदी व बहुमूल्य वस्तुएं लूटकर फरार हो गए|
होश में आने पर जब ने नन ने शोर मचाना शुरू किया तब उक्त आवासीय स्कुल के अन्य सदस्य बाहर आये| पीड़ित नन को अस्वस्थ्य हालात में रानाघाट मह्कुमा अस्पताल में बहरती कराया गया हैं| घटना की खबर पाकर पुलिस व प्रशासन के अला अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया|
इस बिच घटना के विरोध में रानाघाट स्थित ३४ नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध के कारण उक्त रुट में घंटों यातायात बाधित हुआ| बाद में पुलिस एक आला अधिकारियों के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने का आश्वासन दिए जाने पर सड़क अवरोध ख़त्म किया गया| शाम को मुख्यमंत्री ने खुद इस घटना को संज्ञान में लेते हुए घटना की जांच सीआईडी को सौंपे जाने की घोषणा की| इस घटना से इलाकें में तनाव व्याप्त हैं|