इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के कीडगंज थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर मुहल्ले में बारिश की वजह से कीचड़ लगने के विवाद में एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। किशोर के पिता और दोस्त को हमलावरों ने घायल कर दिया।
पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कीडगंज थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर (कसाई मुहल्ला) निवासी राकेश गौतम का छोटा बेटा शुभम गौतम (17) कबाड़ की दुकान पर काम करता था। सोमवार रात वह अपने दोस्त राजा (18) के साथ घर से कुछ दूर सड़क किनारे खड़ा था। सोमवार को हुई बारिश के कारण इलाके में कीचड़ हो गया था।
बताते हैं कि इसी दौरान ठेकेदार रमेश उर्फ सरजी का बेटा गोलू अपनी बाइक से निकला और बाइक के चलते सड़क पर पड़ा कीचड़ शुभम पर पड़ गया। शुभम ने इसका विरोध किया, जिसे लेकर दोनों में विवाद हो गया और गोलू धमकी देकर वहां से चला गया और शुभम अपने घर चला गया।
देर रात गोलू अपने कई साथियों के साथ आया और शुभम के घर पर धावा बोल दिया। सभी राड और हॉकी से शुभम को पीटने लगे। बचाने आए शुभम के पिता राकेश और दोस्त राजा को भी मार के घायल कर दिया गया। हमलावर शुभम को चाकू मारकर फरार हो गए। परिजन शुभम को सिविल लाइंस स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और फरार हमलावरों की तलाश में जुट गई।