नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी अगले हफ्ते देश में अपना नया डिवाइस ‘मी मैक्स 2’ लांच करने जा रही है जिसमें 6.44 इंच की स्क्रीन और विशाल 5,300 एमएएच की बैटरी है।
इस फोन को चीन में मई में लांच किया गया था। ‘मी मैक्स 2’, ‘मी मैक्स फैबलेट’ का वारिस है जिसे पिछले साल जून में भारत में लांच किया गया था। यह डिवाइस मेटल बॉडी वाला है और इसका फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ है।
लेटेस्ट गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
मोटोरोला का ‘मोटो ई4’ और ‘मोटो ई4 प्लस’ भारत में लॉन्च
इसमें ऑक्टाकोर का स्नैपड्रैगन 625 एसओसी प्रोसेसर है जिसे 2 गीगाहर्ट्ज की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। इसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। यह डिवाइस एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
इसमें 12 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा ड्यूअल एलइडी फ्लैश के साथ है तथा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।
श्याओमी ने पिछले साल भारत में 1 अरब डॉलर का राजस्व हासिल किया था, जबकि साल 2017 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 2.31 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की।