बीजिंग। फास्ट फूड रेस्टोरेंट चेन केएफसी ने चीन में अपनी 30वीं वर्षगांठ के मौके पर चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई के साथ मिलकर लाल रंग वाला स्मार्टफोन लांच किया है, जिसके पिछले हिस्से पर केएफसी के संस्थापक कनईल सैंडर्स के चेहरा उकेरा गया है।
द वर्ज में गुरुवार को आई खबर के मुताबिक ‘केएफसी फिंगर-लिकइन’ फोन का डिस्प्ले 5 इंच का है। इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज है।
लेटेस्ट गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
मोटोरोला का ‘मोटो ई4’ और ‘मोटो ई4 प्लस’ भारत में लॉन्च
दोनों ब्रांडों ने इस फोन की घोषणा चीन में एक आयोजन के दौरान की। इस प्रकार के केवल 5,000 हैंडसेट् ही उतारे जाएंगे।
इस स्मार्टफोन में 3,020 एमएएच की बैटरी लगी है, साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन की कीमत करीब 160 डॉलर रखी गई है।