सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउण्ट आबू में दस घंटे में सवा बारह इंच बारिश दर्ज की गई हैं। जिले भर में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश सिर्फ माउण्ट आबू में हुई।
माउण्ट आबू में गुरुवार रात को करीब 12 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर अभी भी जारी है। रात 12 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई। बारिश का यह दौर बिना रुके सवेरे दस बजे तक जारी ही रहा। कंट्रोल रूम में माउण्ट आबू उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से मिले बारिश के आंकडे के अनुसार शुक्रवार सवेरे आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 180 मिली मीटर करीब सवा सात इंच बारिश दर्ज की गई है, वहीं सवेरे आठ से दस बजे के दो घंटे में वहां पर 128 मिलीमीटर यानि पांच इंच बारिश हुई। वहीं आबूरोड में 23 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
अलर्ट आया, सरूपगंज हाइवे पर भी भरा पानी
बारिश सरूपगंज क्षेत्र में भी हो रही है इससे सरूपगंज से निकलने वाले फोर लेन पर पानी भर गया है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि अगले सात दिनों तक जिले में तेज और भारी बारिश की चेतावनी आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सरूपगंज हाइवे पर जमे पानी को निकालने के लिए उदयपुर हाईवे आॅथोरिटी को कह दिया गया है।
https://www.sabguru.com/wall-fall-on-hut-two-deid/