मेलबर्न। यहां एक पुनर्चक्रण संयंत्र में लगी आग के कारण शहरभर में प्रदूषित धुआं फैल गया है, जिसके कारण प्रशासन ने 100 से अधिक घरों को खाली करने को कहा है।
यह आग गुरुवार को एक रीसाइक्लिंग संयंत्र में लगी, जिसके धुएं के प्रभाव में आने से बीमार पड़ने के बाद चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आठ लोगों को अस्थमा की शिकायत हुई।
अधिकारियों ने बताया कि आग एक खेल के मैदान जितने विशाल हिस्से में लगी है और इसकी लपटें अगले दो दिनों तक नहीं बुझने के आसार हैं। आग से निकलने वाला धुआं और राख 15 किलोमीटर तक के दायरे में फैल गया है।
मेट्रोपॉलिटन दमकल विभाग के कमांडर ब्रेंडेन एंगविन ने कहा कि आग हजारों टन प्लास्टिक, कार्डबोर्ड व कागजों के कारण और भड़क गई।
उन्होंने आस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) से कहा कि आग पर काबू पाना बहुत कठिन है। हम दमकल सुरक्षा के साथ तैयार हैं। स्थानीय पर्यावरण संरक्षण एजेंसी ने बताया कि आग के कारण प्रभावित क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है।