हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा स्थापित पतंजलि समूह ने एफएमसीजी (तेज खपत उपभोक्ता वस्तु) बाजार और आयुर्वेदिक उत्पाद के कारोबार में प्रमुख स्थान हासिल कर चुकी है। अब यह कंपनी निजी सुरक्षा व्यापार में प्रवेश करने जा रही है। पतंजलि के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पतंजलि की निजी सुरक्षा इकाई का नाम रामदेव का पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लि. होगा, जिसका पंच लाइन ‘पराक्रम सुरक्षा आपकी रक्षा’ होगा।
इसमें सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी, अर्धसैनिक बलों के कर्मी और पुलिस कर्मी को निजी सुरक्षा गार्ड के लिए बहाल किए गए लोगों को ‘अलग और पेशेवर’ प्रशिक्षण देने के लिए बहाल किया जाएगा।
योग गुरु द्वारा जारी बयान के मुताबिक कंपनी ‘युवाओं के बीच देशभक्तिपूर्ण उत्साह’ और ‘प्रशिक्षुओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के उद्देश्य से इस विस्तार के साथ आगे बढ़ रही है।’
बयान में कहा गया कि हमारा लक्ष्य अब व्यक्तियों के बीच सुरक्षा की भावना को प्रेरित करना है तथा देश की सुरक्षा के लिए काम करने का संकल्प लेना है। कंपनी ने बताया कि वह अपनी सेवाएं अखिल भारतीय स्तर पर मुहैया कराएगी।