Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
WhatsApp lets you share any file you want
Home Business अब व्हाट्सएप पर शेयर कर सकेंगे कोई भी फाइल

अब व्हाट्सएप पर शेयर कर सकेंगे कोई भी फाइल

0
अब व्हाट्सएप पर शेयर कर सकेंगे कोई भी फाइल
WhatsApp lets you share any file you want
WhatsApp lets you share any file you want
WhatsApp lets you share any file you want

सैन फ्रांसिस्को। व्हाट्सएप ने फाइल साझा करने से संबंधित फीचर को उन्नत किया है, जिससे उपयोगकर्ता किसी तरह के डॉक्यूमेंट अटैचमेंट को साझा कर सकते हैं। इससे पहले, उपयोगकर्ता केवल पीडीएफ फाइल प्रारूपों को ही साझा कर सकते थे।

एनगैजेट की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक उपयोगकर्ता अब 100 एमबी तक की फाइलों को साझा कर सकते हैं, लेकिन इस तरह की अफवाह है कि आईफोन इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता इससे भी बड़ी फाइल साझा कर सकते हैं।

न्यू गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
बिजनस संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
फेसबुक ने मैसेंजर का ‘लाइट’ वर्शन उतारा
एक लाख Moto E4 Plus महज 24 घंटे में बिके

फेसबुक के मालिकाना हक वाले व्हाट्सएप ने उपयोगकर्ताओं के लिए उनकी सभी तस्वीरों व वीडियो को कैमरा एप में स्वाइप करके देखने की सुविधा भी जोड़ी गई है।

व्हाट्सएप के बारे में एक और आम शिकायत थी कि यह तस्वीरों को कम्प्रेस कर देता है, जिसे कंपनी ने दूर करने का फैसला किया है और यह असली तस्वीर की गुणवत्ता के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा।

इसके अलावा, उपयोगकर्ता को टेक्स्ट को बोल्ड, इटालिक करने के लिए उन पर टैप कर उन्हें बस दबाए रखने की जरूरत होगी। नया अपडेट एंड्रॉयड तथा एप्पल, दोनों के ही उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया गया है।