Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
WikiLeaks founder Julian Assange supports twitter lawsuit against Trump
Home World Europe/America विकीलीक्स संस्थापक ने ट्रंप के खिलाफ मुकदमे का समर्थन किया

विकीलीक्स संस्थापक ने ट्रंप के खिलाफ मुकदमे का समर्थन किया

0
विकीलीक्स संस्थापक ने ट्रंप के खिलाफ मुकदमे का समर्थन किया
WikiLeaks founder Julian Assange supports twitter lawsuit against Trump
WikiLeaks founder Julian Assange supports twitter lawsuit against Trump
WikiLeaks founder Julian Assange supports twitter lawsuit against Trump

सैन फ्रांसिस्को। विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कुछ ट्विटर उपभोक्ताओं द्वारा दायर मुकदमे का समर्थन किया है।

ट्रंप ने इन ट्विटर उपभोक्ताओं को पिछले सप्ताह ब्लॉक कर दिया था। असांज ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि मैं ट्रंप के खिलाफ मुकदमे का समर्थन करता हूं। किसी भी सरकारी अधिकारी द्वारा राजनीतिक टिप्पणियों को ब्लॉक करना संवैधानिक उल्लंघन है।

असांज ने कहा कि इसमें ‘एकमात्र अपवाद’ हो सकता है, जब उपभोक्ता एक ही टिप्पणी बार-बार करता रहे, जिससे अन्य लोगों को अपनी बात रखने का मौका ही न मिले।

पिछले सप्ताह समूह ने तर्क दिया था कि ट्रंप का ट्विटर अकाउंट एक जनमंच के समान है, क्योंकि एक सरकारी अधिकारी के तौर पर वह लोगों को रोक नहीं सकते।

ब्लॉक्ड ट्विटर उपभोक्ताओं ने ट्रंप, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर और व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया निदेशक डैन स्काविनो के खिलाफ मंगलवार को मुदकमा दायर किया था।

समूह ने दावा किया है कि राष्ट्रपति द्वारा उपभोक्ताओं को सोशल नेटवर्क पर ब्लॉक करना ‘असंवैधानिक’ है। दायर मुकदमे में ट्रंप से उपभोक्ताओं को अनब्लॉक करने को कहा गया है।

इसमें कहा गया है कि लोगों को अपने ट्वीट्स पढ़ने या फिर उन्हें उन पर आधारित संदेश देखने या उनका जवाब देने से रोककर ट्रंप सिर्फ इसलिए उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं, क्योंकि उपभोक्ताओं के विचार उन्हें पसंद नहीं आए।