Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
APPLE IPHONE 8 कब होगा लांच, जाने इसकी कीमत - Sabguru News
Home Breaking APPLE IPHONE 8 कब होगा लांच, जाने इसकी कीमत

APPLE IPHONE 8 कब होगा लांच, जाने इसकी कीमत

0
APPLE IPHONE 8 कब होगा लांच, जाने इसकी कीमत
This smartphone of IPHONE will be launched in India

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

सबगुरु न्यूज़: में स्मार्टफोन की दुनिया में अपना बना चुकी APPLE के iPhone 8 के बारे में लगातार जानकारिया सामने आ रही है जिसमे iPhone 8 के फीचर्स को लेकर तरह तरह की जानकारिया दी जा रही है(VIDEO: विराट कोहली के VIP शौक 600 रूपये प्रति लीटर पानी पीते है) कीमत कि बात करे तो iPhone 8 के 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज वर्जन की कीमत क्रमशः 1,199 डॉलर (लगभग 78,000 रुपए) और 1,399 डॉलर (लगभग 91,000 रुपए) हो सकती है जिसे सितम्बर में लांच किया जा सकता है|

Apple iphone 8 में 5.5 इंच का ओलेड डिस्प्ले दिए जाने(VIDEO: कुत्ते ने पानी के बिना तड़पती मछली की जान बचाने की कोशिश) के साथ हैंडसेट ए11 चिपसेट और 4 जीबी रैम के साथ आएगा फ़ोन में 32, 128 और 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है

इस फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग और फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध होंगे वही कैमरे के लिए इस फ़ोन में 12 + 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है(VIDEO: चलती रेलगाड़ी पर चढ़ कर किया डांस इलेक्ट्रिक लाइन से बचा) हालांकि अभी आने वाले समय में और भी फीचर्स को लेकर दावे किये जा सकते है, किन्तु अभी इन पर पूरी तरह विश्वास करना सही नही होगा वही एप्पल ने अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा है|

इससे पहले iPhone 8 के फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आयी थी जिसमे बताया गया था कि एप्पल अपने आने वाले आईफोन को ट्रांसपेरैंट डिस्प्ले साथ ला सकता है(VIDEO: कंपा देने वाला प्रेग्नेंट महिला ट्रैन से कटी बच्ची निकल कर गिरी पटरी पर) वही इसके बारे में हाल में इसे बड़े बदलावों के साथ लांच करने की तरफ इशारा किया था जानकारी में बताया गया था कि iPhone 8 में अॉल-गलास बाडी और एडवांस्ड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ इम्प्रूवड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस तकनीक (IP68 सर्टिफिकेशन) से लैस हो सकता है जिसमे यह 30 मिनट या 1.5 मीटर पानी की गहराई तक काम कर सकता है|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE