भगवान विष्णु- सिंहासन में कुछ गडबडी लगी तो , चौंककर बोले लक्ष्मी जी से,देवी जरा चार्ट में देखो तो सही
हमारा कोनसा भक्त मुसीबत में है |
लक्ष्मी देवी- हमेशा कार्यलय की बात मत सोचा करो ? सिंहासन के नीचे तो मेरा वाहन स्नाहन कर रहा है |
महिला -कौन ज्यादा संतुष्ट है -जिसके पास दस बच्चे है या फिर जिसके पास दस लाख रूपये है?
पुरूष-जिसके पास दस बच्चे है |
महिला – वह कैसे?
पुरूष- जिसके दस बच्चे है , वह और अधिक नहीं चाहता , जबकि जिसके पास दस लाख रुपये है , वह और ज्यादा चाहता है |
सेठानी – देखों आया , तुम अपनी तनख्वाह से ज्यादा तो बर्तन तोड देती हो |
नौकरानी -किचन में बहुत भीड हो रही थी |
सेठानी- नुकसान तो हमारा हुआ ना ?
नौकरानी -मालकिन मेरी तनख्वाह बढा दीजिए , बर्तन कम हो जाएंगे तनख्वाह आगे निकल जाएगी |
जज- गवाह कहता है कि तुममें और तुम्हारी पत्नी में कुछ कहा -सुनी हुई?
पति- जी हुजूर , मगर कहा उसने , सुनी मैंने |
चोर चोरी करते पकडा गया | अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया |
मजिस्ट्रेट-तुम्हारी जेब में जो कुछ भी हो , वह सब मेज पर रख दो |
चोर -यह तो सरासर अन्याय है , हुजूर ! माल का आधा -आधा किया जाए |
पिता- ऐसी कोई चीज हो सकती है जो बम्बई से मद्रास तक बिना हिले -डुले पहुंच जाए?
पुत्र -जी हां , रेलवे लाइन |
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE