Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Clashes between worshippers, Israeli police outside Jerusalem's al aqsa mosque
Home Headlines जेरूसलम में इजराइली पुलिस व नमाजियों में संघर्ष

जेरूसलम में इजराइली पुलिस व नमाजियों में संघर्ष

0
जेरूसलम में इजराइली पुलिस व नमाजियों में संघर्ष
Clashes between worshippers, Israeli police outside Jerusalem's al aqsa mosque
Clashes between worshippers, Israeli police outside Jerusalem's al aqsa mosque
Clashes between worshippers, Israeli police outside Jerusalem’s al aqsa mosque

जेरूसलम। जेरूसलम में अल-अक्सा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर नए सुरक्षा उपाय लागू करने को लेकर इजराइली पुलिस व नमाजियों के बीच रविवार को संघर्ष हो गया। मीडिया रपट के अनुसार, इस संघर्ष में कई फिलिस्तीनी नागरिक घायल हो गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इजराइल के ‘चैनल 2 टीवी’ ने दिखाया कि दंगा-रोधी पुलिस प्रदर्शनकारियों को परिसर के बाहर खदेड़ रही है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

इजराइली नागरिकता वाले तीन फिलिस्तीनी मुसलमानों द्वारा शुक्रवार को इजरायल के दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद प्रशासन ने समूचे परिसर में सीसीटीवी, जांच चौकी और मेटल डिटेक्टर स्थापित किए हैं।

अरब के शहर, उम्म अल-फहम के रहने वाले इन तीनों बंदूकधारियों को पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर ही मार गिराया था।

इस घटना के तुरंत बाद इजराइली प्रशासन ने यह कहते हुए परिसर को बंद कर दिया था कि सुरक्षाकर्मी आतंकवादियों और गोला-बारूद की खोजबीन के लिए परिसर की जांच करेंगे।