Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
CORN PAKODA RECIPE | मानसून में टेस्टी कॉर्न पकौड़ों बनाए
Home Latest news मानसून में टेस्टी कॉर्न पकौड़ों बनाए

मानसून में टेस्टी कॉर्न पकौड़ों बनाए

0
मानसून में टेस्टी कॉर्न पकौड़ों बनाए
CORN PAKODA

CORN PAKODA

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

सबगुरु न्यूज़:  आलू, पनीर, प्याज और सब्जियों के पकौड़ों का मजा तो आपने कई बार लिया होगा। आज हम आपके लिए भुट्टे के पकौड़े बनाने की रेसिपी लेकर आयें है।(VIDEO: मंदिर में शादी करके जहर खाया और दे दी जान) सुनकर हैरानी होगी ना, बारिश के मौसम में भुट्टे खाये तो बहुत होंगे, पर आज हम आपकों भुट्टे के पकौड़े बनाने का तरीका बताते है। इन पकौड़ों को खाने के बाद आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

पकौड़े बनाने के लिए सामग्री:

4 ताजे नरम भुट्टे
1 कप-बेसन
1 चम्मच-चावल का आटा
1 चम्मच- कॉर्न फ़्लोर
1 प्याज बारीक कटा
1 चम्मच-अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
1 चम्मच- सौंफ
हींग
नमक
हरा धनिया
तेल

पकौड़े बनाने का तरीका :

सबसे पहले भुट्टे कद्दूकस कर लें।(VIDEO: चोरी से रखते है लोग कछुए लाख रुपए के कछुए की पहचान देखिये) आप चाहे तो भुट्टों को भांप में पकाकर मसल भी सकते हैं।
इसके बाद इसमें प्याज, नमक, अदरक व हरी मिर्च पेस्ट, हींग, सौंफ व धनिया डालकर अच्छे से मिला लें।
उसके बाद बेसन में चावल का आटा और कार्न फ्लोर डालकर सभी सामग्री के साथ इडली के घोल जितना गाढ़ा घोल घोल तैयार कर लें।
कड़ाही में तेल गर्म करें।(VIDEO: सोनम कपूर के झुकने से ड्रेस निचे हुई तो प्राइवेट पार्ट दिखा) इसमें भुट्टे के मिश्रण के पकोड़े मध्यम आंच पर सुनहरे होने तक तल लें।
भुट्‍टे के पकौड़ें तैयार है(VIDEO: WWE के 5 ऐसे पहलवान जिन्होंने की आत्महत्या) इसे टोमॅटो सॉस या हरी चटनी के साथ गरमा-गरम खाएं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE