Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रूटीन काम के कुछ जुगाडू आइडियाज - Sabguru News
Home Latest news रूटीन काम के कुछ जुगाडू आइडियाज

रूटीन काम के कुछ जुगाडू आइडियाज

0
रूटीन काम के कुछ जुगाडू आइडियाज

रोजमर्रा कि जिंदगी में बहुत से ऐसे काम है, जिनमें वक्त बहुत ज्यादा लग जाता है।

कुछ ऐसे होते है जो हमे परेशान करते है, जिनसे हम झुझलाकर उन्हें कल और परोसे पर टालते रहते है। यहां तक कि बहुत छोटे छोटे काम ऐसे होत है जो रह जाते है और तैयार होते हुए परेशानी का सबब बनते है। तो क्यों न आज इन्हीं रेग्युलर कामों के कुछ जुगाडू आइडियाज खोज लिए जाए…

यह है कुछ काम के टिप्स

  • पुराने हो चुके हील्स या फ्लैट्स को फेंके नहीं बल्कि इन्हें फैब्रिक के साथ अपग्रेड कर लें। किसी मोची से यह काम करवाया जा सकता है। फर्क आप खुद महसूस करेंगे। इसके अलावा आप चाहे तो इन्में पौधा लगाकर गार्डन को खूबसूरत बना सकते है।
  • टाइट्स और अन्य नायलॉन पर सल ना पड़े इसके लिए इन पर हेयरस्प्रे यूज करें। स्टॉकिंग्स पहनने से पहले स्प्रे कर लें और इन्हें फिर पहनें।
  • अगर स्किन सस्ती जूलरी को लेकर सेंसिटिव है तो चिंता ना करें… क्लियर कोट नेल पॉलिश को जूलरी के निचले हिस्से पर लगा लें और फिर पहनें। कोई रिएक्शन नहीं होगा।
  • जींस से बदबू आ रही है और पार्टी में पहनना भी है या धोने का वक्त नहीं है। ऐसे में जींस को फ्रीजर में कुछ घंटों के लिए रख दें। ठंडक से बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और बदबू चली जाती है।
  • नेल पॉलिश ज्यादा पुरानी हो जाए तो ढक्कन खोलने में दिक्कत होती है। अच्छी ग्रिप बनाने के लिए बोतल के ढक्कन पर रबरबैंड लगा दें।