अगर आप संडे के दिन बच्चों के लिए मैक्रोनी बनाकर और बच्चे मैक्रोनी खाकर उक्ता चुका है तो क्यों न इस संडे मैक्रोनी कप ट्राय करें।
यह दिखने में जितने लजीज होते है उतने ही टेस्ट में भी लाजवाब होते है। साथ ही इन्हें बनाना भी मैक्रोनी जितना ही आसान है। तो चलिए जाने इन झटपट तैयार होने वाले मैक्रोनी कप्स कि रेसिपी
सामग्री
• नमकीन बिस्कुट- 20
• चीज- 1/2 कप
• दूध- 3 चम्मच
• बटर- 3 चम्मच
• मैक्रोनी- 8 चम्मच
• तेल- 2 चम्मच
• बारीक कटी प्याज, शिमला मिर्च और पत्ता गोभी- 5 चम्मच
• नमक- स्वादानुसार
• टोमैटो सॉस- 2 चम्मच
विधि
मैक्रोनी को उबाल लें। पैन में तेल गर्म करें और उसमें प्याज और सभी सब्जियों को पांच मिनट तक पकाएं। नमक डालें। दो मिनट और पकाएं। उबली हुई मैक्रोनी डालें, सॉस डालें। अच्छी तरह से मिलाएं और गैस ऑफ कर दें। अब कप बनाने के लिए एक पॉलिथिन में बिस्कुट डालें और बेलन की मदद से बिस्कुट का बारीक पाउडर बना लें। ओवन को 350 डिग्री फॉरेनहाइट पर पहले से गर्म कर लें। एक बाउल में बिस्कुट का यह पाउडर डालें। बाउल में आधा कप चीज और दूध डालें। दूध धीरे-धीरे डालें। बिस्कुट को गूंद लें। मफिन पैन पर बटर लगाएं। थोड़ा-सा मिश्रण मफिन कप में डालें और उसे अच्छी तरह से फैलाकर छोटे से कप का आकार दें। चार मफिन कप ऐसे ही बनाएं और उसे 350 डिग्री फॉरेनहाइट पर तीन से चार मिनट तक बेक करें। किनारे से जब उसका रंग सुनहरा हो जाए तो फोर्क की मदद से मफिन कप को हल्का-सा ढीला कर दें, पर उसे बाहर न निकालें। अब तैयार मैक्रोनी को कप में डालें। ऊपर से कद्दूकस किया चीज डालें। मैक्रोनी कप को वापस ओवन में डालें और चीज के पिघलने तक बेक करें। दो-तीन मिनट के बाद मैक्रोनी कप को चम्मच की मदद से मफिन कप से बाहर निकाल लें। गर्मागर्म सर्व करें।