Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रामनाथ कोविंद होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति, रिकार्ड मतों से जीते - Sabguru News
Home Breaking रामनाथ कोविंद होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति, रिकार्ड मतों से जीते

रामनाथ कोविंद होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति, रिकार्ड मतों से जीते

0
रामनाथ कोविंद होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति, रिकार्ड मतों से जीते
NDA presidential candidate Ram Nath Kovind
NDA presidential candidate Ram Nath Kovind
NDA presidential candidate Ram Nath Kovind

नई दिल्ली। रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। कोविंद ने जीत के लिए जरूरी बहुमत हासिल कर लिया है। कोविंद को 66 फीसदी वोट हासिल हुए हैं। कोविंद की जीत का औपचारिक ऐलान होना बाकी है।

उन्होंने यूपीए की ओर से चुनाव लड़ रही मीरा कुमार को लाखों वोटों के अंतर से हराया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी चुनाव में जीत का प्रमाणपत्र जैसे ही कोविंद को सौंपेगे उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

17 जुलाई को हुए मतदान की गिनती गुरुवार को की गई। वोटो की गिनती में शुरुआत से बढत बनाए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार कोविंद ने आखिरकार विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार को लाखों मतों से मात दी।

अरुणाचल प्रदेश में कोविंद को 448 और मीरा कुमार को 24 वोट मिले। बिहार से कोविंद को 22,290 और मीरा कुमार को 18,800 वोट मिले है। असम में रामनाथ कोविंद को 10556 और मीरा कुमार को 4060 वोट मिले हैं।

चुनाव के नतीजे आने से पहले ही टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनाथ कोविंद को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, रामनाथ कोविंद जी को बधाई, वे हमारे अगले राष्ट्रपति होंगे।

UPA presidential candidate Meira Kumar
UPA presidential candidate Meira Kumar

हालांकि एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का अगला राष्ट्रपति चुना जाना पहले से ही तय माना जा रहा था। वोटिंग की गिनती खत्म होने के साथ ही कोविंद को निर्वाचित राष्ट्रपति का सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाएगा।

बतादें कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई की मध्यरात्रि को खत्म हो रहा है और कोविंद 25 जुलाई की सुबह नए राष्ट्रपति के पद की कमान संभालेंगे।

कोविंद के गांव में जश्न का माहौल

रामनाथ कोविंद के कानपुर स्थित गांव में जश्न का माहौल है। दरअसल, कोविंद की जीत तय मानी जा रही है। उनके घर परिवार में खुशियां मनाई जा रही हैं। वहां लोग इकट्ठे होकर गाना-बजाना कर रहे हैं।