Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं प्रारम्भ - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं प्रारम्भ

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं प्रारम्भ

0
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं प्रारम्भ
rajasthan board 10th class exam start from today
rajasthan board 10th class exam start from today
rajasthan board 10th class exam start from today

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की सालाना परीक्षा गुरुवार 19 मार्च से प्रारम्भ होगी। सैकण्डरी स्तर और आठवीं बोर्ड की परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

 

सैकण्डरी परीक्षा के लिए 11 लाख 6 हजार 357 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। इनमें 10 लाख 96 हजार 888 विद्यार्थी नियमित और 9 हजार 469 परीक्षार्थी स्वयंपाठी हैं। इनमें 6 लाख 51 हजार 879 बालक और 4 लाख 54 हजार 478 बालिकाएं हैं।

 

आठवीं बोर्ड के परीक्षाओं में 10 लाख 8 हजार 171 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 5 लाख 59 हजार 773 बालक और 4 लाख 48 हजार 398 बालिकाएं हैं। प्रवेशिका में 8 हजार 745 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सैकण्डरी स्तर की परीक्षाओं के लिए कुल 5254 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सैकण्डरी परीक्षाएं प्रात: 8.30 से 11.45 के सत्र में और आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं दोपहर 2 से 5 बजे के सत्र में आयोजित होंगी।

 

सैकण्डरी और आठवी बोर्ड की परीक्षाएं 30 मार्च को समाप्त होंगी। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी ने इन परीक्षाओं के संबंध में बोर्ड अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक ली। बोर्ड अध्यक्ष ने बुधवार को ब्यावर के राजकीय पटेल सी. सै.स्कूल और राजकीय मोहम्मद अली मैमोरियल सी. सै.स्कूल में चल रही बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी परीक्षाओं का जायजा लिया।

 

उन्होंने राज्य के समस्त जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेज कर आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजन संबंधी व्यवस्था एवं प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर लेंवे। पत्र में विशेष तौर पर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस कर्मियों की व्यवस्था के लिए कहा गया है।

 

हर दो तहसील पर एक उडऩदस्ता तैनात


उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के दौरान नकल और अनुचित साधनों पर अंकुश लगाने के लिये राज्य की प्रत्येक दो तहसील के मध्य एक उडऩदस्ता तैनात किया गया है। बोर्ड के स्तर पर 60 विशेष उडऩदस्ते तैनात किए गए हैं। चार महिला विशेष उड़दस्ते भी गठित किया गया है।

ये उड़नदस्ते प्रतिदिन परीक्षा प्रारम्भ होने से 45 मिनट पूर्व किसी भी परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर उस परीक्षा केन्द्र की परीक्षा प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त कक्ष लगाना, हॉस्टल चलाना, तथा कोचिंग कक्षाएं आयोजित करने पर पूर्णत: पाबंदी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here