नई दिल्ली। कंज्यूमर ड्यूरेबल और सिलाई मशीन बनाने वाली कंपनी ऊषा इंटरनेशनल ने सिलाई मशीन की श्रेणी में अपने नए आविष्कार- ऊषा नोवा और ऊषा नोवा प्रो. लांच किया है।
इस रेंज में स्ट्रेट स्टिच सिलाई करने वाली मशीन की कार्यक्षमता के साथ ऑटोमैटिक मशीन की सुविधा का संयोजन किया गया है।
ऊषा इंटरनेशनल की मार्केटिंग-कुकिंग अप्लांयसेस एंड स्यूईंग मशींस की उपाध्यक्ष जयति सिंह ने गुरुवार को कहा कि नोवा रेंज को मुख्य रूप से उन ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया, जो अपनी स्ट्रेट स्टिच सिलाई मशीनों से बुनियादी रफू व सिलाई से कहीं अधिक काम लेते हैं।
भारत में सिलाई मशीन के बाजार को विस्तार देने के लिए इस श्रेणी में हम और अधिक नवाचारों को लाना जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि ऊषा नोवा रेंज तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है ऊषा नोवा हैंड ऑपरेटेड, फुट ऑपरेटेड, इन-बिल्ट मोटर के साथ ऊषा नोवा प्रो.। इस मशीन में स्मार्ट रंगों के विकल्प के साथ एलुमिनियम डाई-कास्ट बॉडी है और इसे इधर-उधर ले जाने के लिए कैरी हैंडल भी है।
ऊषा एचएबी मुंबई और कोच्चि में अपनी तरह का पहला प्रायोगिक सिलाई स्टोर है। ऊषा नोवा रेंज की कीमत 6,500 रुपए से ऊपर है और यह पूरे देश में उपलब्ध है। साथ ही कंपनी ने सभी ऊषा ब्रांड स्टोर्स और रिटेल आउटलेट्स पर प्रोडक्ट का डेमो भी उपलब्ध कराया है।