Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
केंद्र ने सुप्रीमकोर्ट से कहा, 'गोरक्षा के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं करते' - Sabguru News
Home Delhi केंद्र ने सुप्रीमकोर्ट से कहा, ‘गोरक्षा के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं करते’

केंद्र ने सुप्रीमकोर्ट से कहा, ‘गोरक्षा के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं करते’

0
केंद्र ने सुप्रीमकोर्ट से कहा, ‘गोरक्षा के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं करते’
Cow vigilante groups have no place in the country : Centre tells supreme court
Cow vigilante groups have no place in the country : Centre tells supreme court
Cow vigilante groups have no place in the country : Centre tells supreme court

नई दिल्ली। केंद्र ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि वह गोरक्षा के नाम पर होने वाली किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता।

सॉलिसीटर जनरल रंजीत कुमार ने न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायाधीश ए.एम. खानविलकर और न्यायाधीश एम. शांतनागौदर की पीठ से कहा कि हम गोरक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा का समर्थन नहीं करते।

केंद्र सरकार ने इस मामले में होने वाली हिंसा से अपना पल्ला झाड़ते हुए शीर्ष अदालत से कहा कि कानून व व्यवस्था राज्य का मामला है।

इस मामले में कई राज्यों से भी जवाब मांगा गया था, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। इसलिए शीर्ष अदालत ने मामला स्थगित करते हुए उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया।

सर्वोच्च न्यायालय पुणे के कार्यकर्ता तहसीन एस. पूनावाला की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। इसमें याचिकाकर्ता ने गोरक्षा के नाम पर हिंसा और यहां तक कि लोगों की हत्या कर दिए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है।