Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
UPHG Home Guards posted residence former Chief Ministers uttar pradesh
Home India अब पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर तैनात होंगे मात्र 16 होमगार्ड

अब पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर तैनात होंगे मात्र 16 होमगार्ड

0
अब पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर तैनात होंगे मात्र 16 होमगार्ड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवासों में तैनात होमगार्डस की संख्या को एक समान करते हुए 16 होमगार्डो को तैनात करने का फैसला लिया है। इससे पहले पूर्व सीएम के आवासों पर उनकी मांग के मुताबिक होमगार्ड तैनात किए जाते रहे हैं।

इस निर्णय से जहां अखिलेश यादव, मायावती समेत कुछ पूर्व मुख्य मंत्रियों के आवासों पर तैनात होमगार्ड की संख्या कम हो जाएगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होमगार्ड की संख्या बढ़ जाएगी। उनके आवास पर मात्र 12 गार्ड तैनात हैं।

प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास की सुरक्षा की गहन समीक्षा के बाद अब नयी व्यवस्था के अनुसार केवल 16 होमगार्ड स्वयंसेवक ही तैनात कराने का निर्णय लिया है, जबकि पूर्व में उनके आवासों पर सुरक्षा कर्मी उनकी मांग अनुसार तैनात किए जाते रहे हैं। यह निर्णय केवल होमगार्डस स्वयंसेवकों के संबंध में लिया गया है।

शासन ने इस संबंध में कमांडेंट जनरल, होमगार्ड को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर तैनात होमगार्ड स्वयंसेवकों की संख्या में समानता बनाने के साथ ही हर स्तर पर मितव्यता बरती जाए और पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए समान रूप से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

दरअसल अब तक पूर्व मुख्यमंत्रियों की मांग के आधार पर उनके आवास पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर 32, मायावती के आवास पर 21, कल्याण सिंह के आवास पर 16, राजनाथ सिंह के आवास पर 12, मुलायम सिंह के आवास पर 24 तथा नारायण दत्त तिवारी के आवास पर 20 होमगार्डो की तैनाती थी।

एक समान संख्या न होने से होमगार्डस के ड्यूटी का प्रतिस्थापन भी ठीक प्रकार से नहीं हो पा रहा था। इस वजह से आलोक प्रसाद, कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर एक समान निश्चित संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात करने की मांग की थी। शासन ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।

जारी दिशा निर्देश के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास की सुरक्षा के लिए प्रति आठ घंटे के ड्यूटी पर चार होमगार्डस तथा एक होमगार्डस् रिलीवर के रूप में तैनात किये जाने के लिए कहा गया है।

इसके अलावा प्रमुख सचिव, नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन को छोड़कर उनके नियंत्रणाधीन अन्य अधिकारियों व अनुभागों में दो-दो होमगार्डस स्वयं सेवकों को तैनात किए जाने एवं उनके ड्यूटी भत्तों का भुगतान होमगार्ड विभाग द्वारा किए जाने का भी निर्णय लिया गया है।