पुष्कर। जोगणिया धाम पुष्कर के 10वें स्थापना दिवस पर शनिवार को कावड यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने पुष्कर सरोवर से कावड लाकर धाम स्थित चन्द्रेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।
गाजे बाजे के साथ निकली कावडा यात्रा में बडी संख्या में माता व बहनों ने भी शिरकत की। भक्तिभाव से ओतप्रोत कावड यात्रा का नजारा देखते ही बनता था। शिव के जयकारे लगाते भक्त जोगणिया धाम पहुंचे। भक्तगणों ने बारी बारी से चन्द्रेशवर महादेव का जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर सवा लाख लंबी बत्तियों से महाआरती की गई। आरती के बाद आयोजित भजन कार्यक्रम में गायक अरूण शर्मा व अन्य कलाकारों ने एक से बढकर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नव चयनित पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने भी भजनों का आनंद लिया।
जोगणिया धाम के संस्थापक ज्योतिषाचार्य भंवरलाल ने साफा पहनाकर चौधरी का स्वागत किया पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर ने भी कावड लेकर महिलाओं के साथ गऊ घाट से जोगणिया धाम तक शिरकत की। धाम के प्रवक्ता इन्द्र सिंह चौहान ने अग्नि आरती वराह घाट पर की।