Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एपल चीनी कंपनी के साथ बना रही है इलेक्ट्रिक कार की बैटरी - Sabguru News
Home Business Auto Mobile एपल चीनी कंपनी के साथ बना रही है इलेक्ट्रिक कार की बैटरी

एपल चीनी कंपनी के साथ बना रही है इलेक्ट्रिक कार की बैटरी

0
एपल चीनी कंपनी के साथ बना रही है इलेक्ट्रिक कार की बैटरी
Apple working on electric car battery with china's biggest battery maker
Apple working on electric car battery with china's biggest battery maker
Apple working on electric car battery with china’s biggest battery maker

सैन फ्रांसिसको। एपल चीन की बैटरी निर्माता कंपनी के साथ मिलकर गुप्त रूप से ऑटोमेटिव बैटरी अनुसंधान और विकास पर काम कर रही है, जो इस बात का संकेत है कि कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार परियोजना को जारी रखे हुए है।

शंघाई की यिचाई ग्लोबल में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि कपर्टिनों की यह प्रौद्योगिकी चीन की फुजियान प्रांत की दिग्गज कंपनी कंटेंपररी एंपेरेक्स टेक्नॉलजी लि. (सीएटीएल) के साथ एक गुप्त समझौते के आधार पर काम कर रही है।

इस रिपोर्ट में अनाम सूत्रों के हवाले से कहा गया कि दोनों कंपनियां बैटरी के क्षेत्र में साथ मिलकर काम कर रही हैं।

एपल ने पहले साल 2013 में कार परियोजना के साथ वाहन उद्योग में कदम रखने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में कहा कि यह केवल वाहनों के लिए सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर बनाने तक ही सीमित है।

यिचाई ग्लोबल ने कहा कि एपल ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है, वहीं सीएटीएल ने भी इस मुद्दे पर कुछ कहने से इनकार कर दिया है।