नई दिल्ली। एक आश्रय घर से भागने की कोशिश के दौरान यहां तीन लड़कियां घायल हो गईं और एक नाबालिग लड़की लापता है। घायल लड़कियों की उम्र 16 से 17 साल के बीच है।
पुलिस उपायुक्त रोमिल बनिया ने कहा कि एक लड़की का इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जबकि दो को अस्पताल से आश्रय घर भेज दिया गया है।
बनिया ने कहा कि चारों लड़कियों ने शुक्रवार देर शाम दुपट्टे की मदद से दक्षिणी दिल्ली स्थित आश्रय घर की दीवार फांद कर वहां से भागने की कोशिश की और इस प्रक्रिया में वे घायल हो गईं।
उन्होंने कहा कि तीनों लड़कियों को ढूढ़ लिया गया और उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जबकि उनमें से एक लड़की अभी भी लापता है।