उदयपुर। हरियाली अमावस्या के साथ ही स्कूलों में भी मेलों का दौर नजर आया। हरियाली अमावस्या पर रविवार का अवकाश होने के कारण शनिवार को ही स्कूलों में मेले का आयोजन रखा गया।
उदयपुर सीपीएस स्कूल में हुए मेले के आयोजन में बच्चों ने डोलर का भी लुत्फ उठाया। यही नहीं, मेले के दौरान मूसलाधार बारिश आ गई, ऐसे में बच्चे और झूम उठे और भीगते हुए जमकर नाचे।
इस दौरान बच्चों और अध्यापकों ने चाट-पकौड़ी-गेम्स की स्टाॅल्स भी लगाईं। मेले का लुत्फ उठाने अभिभावक भी पहुंचे। सीपीएस की निदेशक अलका शर्मा ने कहा कि मेले का उद्देश्य बच्चों को अपनी परम्पराओं से परिचित कराना है।