गाड़ी हर किसी के लिए खास है, कुछ तो गाड़ियों का रख रखाव बिलकुल अपने बच्चों कि तरह की तरह करते है। वैसे न्यूमेरोलॉजी कि माने तो वाहन का नंबर सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है।
वाहन का नंबर अगर मालिक के लिए लकी होता है तो वाहन की उम्र अधिक होती है, यानी वाहन का इंजन लंबे समय तक दुरूस्त रहता है। जरूरत के वक्त वाहन धोखा नहीं देता है और रख-रखाव में अधिक परेशानी नहीं आती है।
इसके विपरीत अगर वाहन का नंबर अनलकी है तो वाहन में अक्सर खराबी आती रहती है। दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। इसलिए वाहन फस्ट हैंड खरीद रहें हों या सेकेंड हैंड वाहन खरीदते समय वाहन के नंबर का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
मूलांक एक
अंक ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है उनके लिए 1 और 9 अंक लकी होता है। मूलांक एक में जन्म लेने वाले व्यक्ति को ऐसा नंबर लेना चाहिए जिसका योग 1 अथवा 9 हो। 4 एवं 8 अंक इनके लिए अनुकूल नहीं होता है।
मूलांक दो
जिनका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है उनके लिए अंक 2 लकी होता है जबकि अंक सात इनके लिए नुकसानदेय होता है। मूलांक दो वाले व्यक्ति को वाहन का नंबर ऐसा लेना चाहिए जिसका योग 2 आये।
मूलांक तीन
किसी भी महीने की 3, 12, 21 अथवा 30 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति का मूलांक 3 होता है। मूलांक तीन वालों के लिए अंक 3,6 एवं 9 लकी होता है। इनके वाहन का नंबर का योग 3,6 अथवा 9 हो तो वाहन से पूर्ण सुख मिलता है।
मूलांक चार
किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति का मूलांक 4 होता है। इस मूलांक वाले व्यक्ति के लिए 1 और 4 अंक लकी होता है जबकि अंक 9 से इन्हें परेशानी हो सकती है।
मूलांक पांच
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 5 होता है। इस मूलांक वाले व्यक्तियों के वाहन का नंबर ऐसा लेना चाहिए जिसका योग 5 या 8 हो। अंक 9 और 2 योग वाला वाहन का नंबर इनके लिए कष्टकारी हो सकता है।
RASHIFAL 22 JULY 2017 जानिए आपके शनिवार के दिन का लेखा…
मूलांक छह
जिनका जन्म किसी भी महीने की 6,15 या 24 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 6 होता है। इस मूलांक के व्यक्ति को वाहन का ऐसा नंबर लेना चाहिए जिसका योग 9 अथवा 6 हो। 1 और 5 नंबर के योग वाले वाहन से इन्हें तकलीफ हो सकती है।
मूलांक सात
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 15 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 7 होता है। ऐसे व्यक्तियों के लिए 7 एवं 2 योग वाला नंबर भाग्यशाली होता है। 1 और 9 अंक योग वाला वाहन का नंबर होने पर वाहन का पूर्ण सुख नहीं मिलता है।
मूलांक आठ
किसी भी महीने में 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्तियों का मूलांक 8 होता है। इस मूलांक के व्यक्तियों के लिए 8 एवं 4 योग वाला नंबर भाग्यशाली होता है। वाहन के नंबर का योग 1 होने पर वाहन में अक्सर खराबी आती है और वाहन से पर्याप्त सुख नहीं मिलता है।
मूलांक नौ
जिनका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ उनके लिए अंक 9 और 1 लकी होता है। इनके वाहन के नंबर का योग 9 अथवा 1 होने पर वाहन का सुख लंबे समय तक प्राप्त होता है। दुर्घटना की संभावना कम रहती है। वाहन के नंबर का योग 4 होने पर वाहन के सुख में कमी आती है।