Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मिलिए लुईस मिलर से, जो बना रहे हैं न्यूयॉर्क के कचरा पात्रों को गुलदस्ता - Sabguru News
Home Azab Gazab मिलिए लुईस मिलर से, जो बना रहे हैं न्यूयॉर्क के कचरा पात्रों को गुलदस्ता

मिलिए लुईस मिलर से, जो बना रहे हैं न्यूयॉर्क के कचरा पात्रों को गुलदस्ता

0
मिलिए लुईस मिलर से, जो बना रहे हैं न्यूयॉर्क के कचरा पात्रों को गुलदस्ता

 

कचरा पात्र, ट्रेश बिन, डस्टबिन जैसी चीजें सिर्फ कचरे के लिए बनाई गई थी, लेकिन न्यूयॉर्क के हाई प्रोफाइल फ्लोरिस्ट लुईस मिलर ने तो इन कचरा पात्रों की परिभाषा ही बदल डाली।

सुबह सवेरे इन डस्टबिन्स के खाली होते ही वह और उनकी टीम इन कचरा पात्रों को फूलों से सजाने में जुट जाते हैं। जिसे देखने एकाएक पूरा न्यूयॉर्क ठहर सा जाता है। दूर से देखने में पर फूलों से सजा यह कचरा पात्र बड़े से गुलदस्ते समान दिखाई पड़ता है।

न्यूयॉर्क के लोगों की बिजी लाइफ में प्रकृति को करीब लाने का यह आइडिया अब इतना हिट हो चुका कि मिलर अब विशेष मौको पर ‘फ्लॉवर फ्लैश’ आयोजित करने लगे हैं। साथ ही अब मिलर कि कोशिश है कि यह फ्लॉवर फ्लैश दुनिया के और देशों तक भी पहुंचा सके।

नेचर लव बनी वजह

न्यूयॉर्क के हाई फाई लोग मिलर के क्लाइंट्स है, वे उन्हें अपने हर खास मौको को फूलों के जरिए और स्पेशल बनाने के लिए न्यौता देते हैं। जबकि मिलर का सोचना है कि न्यूयॉर्क जैसे बिजी शहर को प्रकृति के करीब लाने और उसका एहसास करवाने के लिए शहर के खास स्थानों और कचरा पात्रों को फूलों से सजाने से अच्छा आइडिया और कुछ नहीं हो सकता है।

चूंकि मिलर को फूलों से बेहद खास लगाव है और उनका मानना है कि यह फूल अपनी महक और रंगों से हर दिन को खास बना देते हैं। बस इसी सोच के साथ उन्होंने अक्टूबर 2016 में शहर के सेंट्रल पार्क व कचरा पात्रों के साथ विशेष स्थानों को फूलों से सजाने के साथ फ्लावर फ्लैश की शुरूआत की थी।

पूरी टीम मिलकर करती है प्लानिंग

इतने बड़े शहर में फूलों की महक बिखरने के लिए मिलर और उनकी टीम बहुत मेहनत करती है। सबसे पहले वे ऐसी जगह चुनते हैं जहां ज्यादा ट्रेफिक और भीड़ भाड़ हो, ताकि लोगों के अजीबों गरीब रिएक्शन को देखा जा सके। इन्हीं भीड़ भाड़ वाले इलाकों के कचरा पात्रों को उनकी टीम एकाएक फूलों के सुंदर से गुलदस्ते में बदल देती है।

मिलर ने सबसे पहले शहर के सेंट्रल पार्क को सजाया था, जिसमें उन्होंने करीबन 2 हजार फूलों का इस्तेमाल कर गोलाकार मोज़ेक बनाया था। इसके लिए वे और उनकी टीम सूरज निकलने से पहले ही पूरी तैयारी कर लेते हैं। अपने हर नए प्रोजेक्ट लिए मिलर और उनकी टीम सुबह सवेरे जल्द उठ कर साइट पर काम शुरू कर देती है। सेंट्रल पार्क के पहले मौके पर सुबह टहलने आए लोगों के रेस्पांस से मिलर और उनकी टीम और उत्साहित हो गए।

फूलों को करते है रिसाइकिल

मिलर खुद कहते है कि इन तमाम फ्लावर फ्लैश के लिए मुझे प्रोत्साहित करती है लोगों की मुस्कान और हैरत में डाल देने वाले एक्सप्रेशन। अपनी इन फ्लावर फ्लैश के लिए मिलर फूलों को रिसाइकिल भी करते हैं। किसी भी डिजाइन को बनाने से पहले मिलर चॉक स्प्रे पेंट से मूल आकृति बनाते हैं।

साथ ही आकृति के पास इसी स्प्रे पेंट से अपना टैग भी बनाते हैं। यह स्प्रे पेंट आसानी से बाद में पानी से साफ भी हो जाता है। हालांकि वह अपने हर फ्लैश की पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं लेकिन वह कभी भी भविष्य में होने वाली फ्लॉवर फ्लैश की जानकारी शेयर नहीं करते।

न्यूयॉर्क में अब तक यहां आयोजित को चुकी है ‘फ्लॉवर फ्लैश’:-

सेंट्रल पार्क

लव स्कलपचर

अपर ईस्ट साइड

14 स्ट्रीट एंड 18 एवन्यु

दी हाई लाईन

विलेज ईस्ट सिनेमा

ब्राउरी एंड र्इ्स्ट हंस्टन

बॉन्ड स्ट्रीट एंड ब्राउरी